विधानसभा अध्यक्ष ने छठघाटों व सड़क का किया शिलान्यास
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सीवान सदर विधानसभा क्षेत्र और बड़हरिया प्रखंड के क्षेत्र प्राणपुर और औराईं गांवों में करीब 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले छठघाटों का विधिवत शिलान्यास नारियल फोड़ कर और भूमि पूजन कर किया। साथ ही, विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने बंगरा बुजुर्ग गांव में सियाड़ी पश्चिम टोला से बंगरा बुजुर्ग होते हुए बंगरा बुजुर्ग नहर तक जाने वाले पीसीसी पथ निर्माण के लिए विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया।
वहीं उन्होंने बंगरा बुजुर्ग के राजपूत टोला में निर्मित पथ का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने छठघाटों का शिलान्यास करते हुए कहा कि यह छठव्रतियों की आस्था से जुड़ी समस्या है। छठव्रती माताओं को अर्घ्य देने में काफी परेशानी होती थी।इसके निर्माण से छठव्रतियों को अर्घ्य देना और पूजा-अर्चना आसान होगा। उन्होंने पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास करते हुए कहा कि गांव की सड़क निर्माण से गांव का विकास होता है।
इससे इस सड़क निर्माण के हो जाने से सड़क पर चलने वाले ग्रामीणों को सुविधा होगी। इस मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण हम सभी ग्रामीणों को बरसात के दिनों में इस सड़क से पार होने में काफी परेशानी हो रही थी। वही अब इस सड़क के बन जाने से हमारी समस्याएं दूर हो जायेंगी।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू तिवारी, ब्रजेश कुशवाहा, दिनेश यादव,टुनटुन यादव, मुखिया चंद्रमा राम,मुखिया कौलेश्वर महतो,पूर्व मुखिया वैद्यनाथ यादव,बीडीसी सदस्य जयराम कुमार, बीडीसी सदस्य इसराइल हुसैन, जीतेंद्र सिंह,पं श्यामनारायण मिश्र, अनिल यादव, अशोक यादव,रामाधार राम, केशव मिश्र, प्रमोद मिश्र,राकेश मिश्र सहित सैकड़ों गणमान्य और ग्रामीण मौजूद थे।
यह भी पढ़े
असिस्टेंट प्रोफेसर बन बढ़ाया क्षेत्र का मान
छात्रों में चिंता और अवसाद के क्या कारण है?
क्या भारत में 11.4% लोगों को डायबिटीज़/मधुमेह है?
हमारे लिए जल जीवन मिशन का क्या महत्त्व है?