विधानसभा अध्यक्ष ने किया इफ्तार पार्टी का आयोजन, जुटे दिग्गज
श्रीनारद मीडिया सीवान(बिहार):
विधानसभा अध्यक्ष अवधबिहारी चौधरी ने अपने सीवान शहर के श्रीनगर स्थित आवास पर शनिवार को इफ्तार पार्टी को आयोजन किया। इसमें रोजदारों सहित विभिन्न दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं के अलावे जिले के बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि वे सदैव सामाजिक सद्भाव कायम करने और आपसी भाईचारे के लिए काम करते रहे हैं।वे समाज को संगठित करने में और जोड़ने में विश्वास रखते है। उन्होंने कहा कि रमजान मुसलमानों का पाक महीना है जिसमें नेकियों के बदले बढ़ाकर नेकियां मिलती है।
यह त्याग, तपस्या और संयम बरतने का पाक महीना है,जो शांति और सौहार्द के साथ आपसी भाईचारे का संदेश देता है।
इस मौके पर जीरादेई के भाकपा(माले) विधायाक अमरजीत सिंह कुशवाहा, राजद विधायक हरिशंकर यादव,राजद के वरिष्ठ नेता परमात्मा राम,राजद नेत्री लीलावती गिरि,समाजसेवी डॉ अशरफ़ अली,प्रो हारुन शैलेंद्र, रिंकू तिवारी, चंद्रमा राम, इरशाद अहमद, महताब तौउवाब, मुर्तुजा अली पैगाम सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।
गंगा जमुना तहज़ीब और भाई चारा बरकार रहे और देश दुनिया में अमन-चैन बन रहे इसी उद्देश्य से काफी दिनों से दावतें ए इफ्तार देते आ रहे हैं चाचा अवध बिहारी जी।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें * विकलांगता जांच शिविर का आयोजन
शौच जाने के दौरान बिजली के पोल में करेंट आने से 15 वर्षीय युवक की हुई मौत
मशरक की खबरें : बहरौली के युवक को गुजरात में प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन दिया नियुक्ति पत्र