विधानसभा अध्यक्ष को मिला बिहार का गांधी सम्मान, चकित्सकों को किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान के श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल मे गुरुवार को सम्मान समारोह का आयोजन लायंस क्लब सीवान तथा श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे श्री सत्य साई संस्थान द्वारा कराये गये सिवान जिले के मरीजों के हार्ट के ऑपरेशन एवं इलाज के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के स्पीकर व सीवान सदर विधायक अवध बिहारी चौधरी का स्वागत साई हॉस्पिटल के चेयरमैन रामेश्वर कुमार सिंह, लायंस क्लब सिवान के अध्यक्ष रुपेश कुमार, तथा श्री साई सेवा संस्थान के बिहार कोऑर्डिनेटर डॉक्टर जे एन दुबे ने बुके व शौल देकर सवागत किया वही लायंस क्लब सीवान व श्री साई हॉस्पिटल द्वारा बिहार गांधी सम्मान से सम्मानित किया गया।
विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने चिकत्सक के रूप मे समाज सेवा करने वाले चिकित्स्कों को प्रसस्तीपत्र देकर सम्मानित किया। श्री सत्य साई संस्थान के बिहार प्रभारी डॉक्टर जे एन दुबे ने इस दौरान सीवान से लायंस क्लब क्लब और साई हॉस्पिटल के माध्यम से हार्ट ऑपरेशन कराने वालो की जानकारी दी और कहा कि श्री साई सेवा संस्थान निशुल्क ऑपरेशन एवं इलाज कराता है जिसका फायदा आम आदमी को मिल रहा है।
अभी तक केवल सिवान की 90 मरीज का हार्ट का मुफ्त में ऑपरेशन इस संस्था द्वारा कराया जा चुका है।इस मौके पर सम्मानित होने वाले चिकत्सकों मेमैरवा की डॉक्टर सुनीता मिश्रा तथा डॉक्टर क्यास अहमद अंदर से डॉक्टर आर के गुप्ता डॉक्टर अब्दुल रहमान गोपालगंज भोरे से डॉक्टर संदीप गुप्ता
सिवान शहर से डॉक्टर अरिंदम मुखर्जी डॉक्टर सरफराज अनवर डॉक्टर केकशा डॉक्टर फिजा डॉक्टर रिजवान अहमद लायंस क्लब के डॉक्टर एहतेशाम अहमद डॉक्टर सबीना जावेद डॉ आशुतोष जिनेंद्र डॉक्टर आसिफ हुसैन तथा 27 बार रक्तदान करने वाले रवि रत्न मुख्य रूप से शामिल थे।
इस कार्यक्रम में लायंस क्लब के तमाम पदाधिकारी के साथ-साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अरविंद पांडे पाठक शिक्षाविद गणेश दत्त पाठक तथा डिवाइन पब्लिक स्कूल एवं शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष सुभाष चौहान के अलावा सत्य साइन संस्थान के गोपालगंज कोऑर्डिनेटर श्री ओम प्रकाश कुंवर एवं श्री संजय कुमार दुबे उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
प्रकृति के प्रति समर्पण का त्यौहार ‘छठ पूजा’, जानिए कथा
दिनदहाड़े युवक को मारी गोली, पुलिस बोली- आपसी रंजिश में हुई हत्या
कुशल युवा कार्यक्रम के 7वीं वर्षगाँठ पर लिया जाएगा संकल्प
लोक आस्था का महा पर्व छठ व्रतियों के बीच साड़ी हुआ वितरण
नौबतपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या