जेपी विश्‍वविद्यालय के सहायक डॉ रंजन बीपीएससी से बने मनोविज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर, राजा सिंह काॅलेज में किया योगदान

जेपी विश्‍वविद्यालय के सहायक डॉ रंजन बीपीएससी से बने मनोविज्ञान के असिस्टेंट प्रोफेसर, राजा सिंह काॅलेज में किया योगदान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

लक्ष्‍य न ओझल होने पाएं कदम मिलाकर चल, सफलता तेरी चरण चुमेगी आज नहीं तो कल ।।

इस पंक्ति को चरितार्थ कर दिखाया है सीवान नगर के कुम्‍हार टोली के डॉ रंजन ने। डाॅ रंजन जय प्रकाश विश्‍वविद्यालय में उन्‍नीस वर्षों से सहायक के पद पर कार्यरत थे तथा इस दौरान उन्‍होंने अपने लक्ष्‍य को नहीं छोड़ा और लक्ष्‍य के प्रति मेहनत और नौकरी दोनों करते रहे। मेहनत रंग लाई और डॉ रंजन का  बीपीएससी द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति की गई है।

जय प्रकाश विश्‍वविद्यालय ने उन्‍हें सीवान नगर के राजा सिंह कॉलेज में मनोविज्ञान विभाग में पदस्‍थापित किया। डॉ रंजन गत दिवस राजा सिंह कॉलेज के प्राचार्य डाॅ रामानंद राम के समक्ष अपना योगदान दिया।  प्रोफेसर के पद पर उनकी नियुक्ति होने पर विश्वविद्यालय कर्मियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने डॉ रंजन कुमार के असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह डॉ रंजन की मेहनत और लगन का प्रतिफल है कि उन्होंने इस पद को प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि उनके असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति से खासकर विश्वविद्यालय के कर्मचारियों में बड़ी प्रसन्नता है।

डॉ रंजन  सीवान नगर  मेहियां कुम्हार टोली निवासी स्व. सत्यनारायण प्रसाद के पुत्र हैं। उनकी इस उपलब्धि पर माँ चन्द्रावती देवी, उनके भाई-भाभी, पत्नी एवं पुत्री पंखुरी परी काफी खुश हैं। बताते चले कि रंजन इंटर से लेकर एमए तक की पढ़ाई डीएवी पीजी कॉलेज से किया है। जय प्रकाश विश्‍वविद्यालय से पीएचडी  डा0 रामध्‍यान राय के निर्देशन में  किया ।

यह भी पढ़े

स्वंय को वरीय पुलिस पदाधिकारी का रीडर बताकर रूपया मांगने वाले के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज

मिट्टी के ही क्‍यों बनाए जाते हैं गणेश जी, पुराणों में भी है ज‍िक्र, घर पर बनाते हुए रखे इन बातों का ध्‍यान 

गणेश चतुर्थी पर इस शुभ मुहूर्त में करें गणपति बप्पा की स्थापना  

कटिहार में गैंगवार..! कुख्यात कारे यादव को अपराधियों ने मारी गोली

सारण में नदी तटों के आसपास घाट बनाने योग्य स्थलों की पहचान करें-डीएम

अखंड सौभाग्‍य के लिए महिलाओं ने किया हरितालिका तीज व्रत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!