माँ अम्बिका भवानी दरबार में चैत्र नवरात्र प्रारंभ होते ही लगा भगतो की भीड़
देवी देवताओ की पूजन व दर्शन से हिन्दुओ ने की नव वर्ष की शुरुआत
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
वैदिक मंत्रोच्चारण न पूजन से नूतन वर्ष संवत्सर 2079 का शुरुआत हुआ। सनातनधर्मावलंबीयो ने देवी देवताओ के दर्शन व पूजा-पाठ से नव वर्ष की शुरुआत की और एक दूसरे को बधाईयां देकर नव संवत्सर मे हर प्रकार की कुशलता व मंगल कामनांए की।
अलग-अलग मंदिरो व छोटे बडे देवलयो मे सनातन परंपरा के मुताबिक लोगो ने पूजा अर्चना की और अलग अलग जगहो पर कलश स्थापना कर दावी दुर्गा के पाठ व राम चरित मानस के नवाह पाठ का शुभारम्भ किया।
पौ फटते ही मंदिरो मे लोगो की कतारे देखी गई ।सिद्ध पीठ आमी मे सूर्योदय के पूर्व प्रातः कालीन आरती के समय सैकडो नर-नारी ध्यान मग्न होकर माॅ अम्बिका के आरती मे सामिल हुए और नव वर्ष पर अपने व अपने परिवार तथा संबन्धियो की कुशलता के लिए भगवती अंबिका से प्रार्थनांए की।
आमी मंदिर के पूजेडीयों ने बताया कि चैत्र शुक्लपक्ष प्रतिपदा को नव संवत्सर 2027 की शुरूआत शनिवार को हुई है अतः इस वर्ष राजा का पद शनि महाराज को प्राप्त है और मंत्री का पद देव गुरू बृहस्पति जी महाराज को प्राप्त हुआ है।अतः वर्ष फल मिश्रित रहेगा,अर्थात यह वर्ष उतार चढाव वाला होगा लेकिन शनि और बृहस्पति के आपस मे मित्र होने से राजनैतिक प्रशासनिक व्यवस्था मे सामंजस्य रहेगा और कठिनाईयो मे भी रास्ता निकलता रहेगा।
आमी मंदिर पर दूर्गा पाठ करने वाले भक्त प्रातः काल से ही पाठ करते देखे गए पिछले दो वर्षो से कोविड-19 के कारण लाॅक डाउन होने से 2020 व 2021 मे भक्तो को मंदिर का पट्ट बन्द होने से काफी निराशा मिली थी।इस बार सबॅ के चेहरे पर मुस्कान थी।प्रसाद विक्रेताओ ने भी अपनी दूकाने सुबह से सजाई थी।इस बार आमी मे चैत्र नवरात्रिको विशेष भीड रहने की संभावना है।चुकि दो वर्षो से भक्तो को यहाॅ पूजा-पाठ करने मे कोरोना के बजह से समस्या थी
यह भी पढ़े
मीडिया की नैतिकता में क्षीजन से पत्रकारिता पर संकट : राकेश प्रवीर
उपचुनाव:बडुआ पैक्स अध्यक्ष पद से एक व कार्यकारिणी से एक उम्मीदवार ने नामांकन लिया वापस
हुसैनगंज में हुआ प्राईम होम वेयर शोप का उद्घाटन
क्या राजनीति में होगी पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय का वापसी!