लाभार्थी सम्मेलन को कांता कदम ने लोगो को मोदी सरकार की उपलब्धि को गिनाया
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के बादर जमीं गांव में सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय के आवास पर शनिवार को महाराजगंज लोकसभा के अंतर्गत लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद कांता कदम ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्र हीत में सभी प्रकार की कदम उठा रही है । उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार आयुष्मान योजना , किसान समृद्धि योजना , स्वास्थ्य सेवा , शिक्षा योजना , प्रधानमत्री आवास योजना , प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना , वन नेशन वन कार्ड जैसी योजना को चलाकर जरूरत मंद लाभार्थियों की मदद कर रही है ।
लाभार्थी सम्मेलन को संबोधित करते हुए महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रवाल ने केंद्र सरकार के द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की उपलब्धि की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है । उन्होंने कहा कि ऐसा कोई गांव नही जो सड़क मार्ग से नही जुड़ा ।
बिहार में दिख रही सभी विकास योजना केंद्र सरकार की देन है । सांसद सिग्रवाल ने कहा की देश आज विश्व गुरु बन गया है ।इस मौके पर बिरेंद्र ओझा,बसंतपुर मंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद,अखिलेश शर्मा,बिरेंद्र सिंह, दारा सिंह,सुनील ठाकुर , सुरेंद्र सिंह , व्यापार मंडल अध्यक्ष बबन तिवारी आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
Crimes:’तंदूर में जलाने’ से लेकर ‘इंसानी दिमाग’ खाने तक की खौफनाक हत्याएं
Raghunathpur: समर कैंप में गतिविधिया प्रदर्शन करने हेतु कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
Cyclone Biparjoy: गुजरात के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’!
पड़ौली में चल रहा श्री रूद्र चंडी महायज्ञ
रघुनाथपुर के टारी में अपराधियों ने बाईक लूटी, विरोध करने पर मारी गोली, रेफर