किसान चौपाल के समापन में किसानों को दी गई कृषि विभाग की तमाम योजनाओं की जानकारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड अंर्तगत चौकी हसन पंचायत के मुर्गिया टोला गांव में काली मंदिर के पास बीएओ मनोज कुमार और एटीएम सतीश सिंह की देखरेख किसान चौपाल का आयोजन हुआ। जबकि दीनदयालपुर पंचायत के पंचायत कृषि कार्यालय सलाहपुर में एटीएम पूनम कुमारी और कृषि समंवयक बृजेश कुमार पाठक की देखरेख में रबी किसान चौपाल आयोजित हुआ।
आज दिनांक 13 दिसंबर को बड़हरिया प्रखंड अंर्तगत रबी किसान चौपाल का समापन हुआ। बीएओ मनोज कुमार ने बताया कि रबी किसान चौपाल 27 नवंबर से शुरु होकर 13 दिसंबर तक चला। प्रति दिन दो पंचायतों में रबी किसान चौपाल का आयोजन किया गया। किसान चौपाल में शुक्रवार को मशरूम की खेती करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा कि मशरुम उत्पादन खेती के साथ ही कृषि पर आधारित अलग रोजगार है। जिसमें भूमि की जरूरत नहीं होती है। इसे शाकाहारी मांस भी कहा जाता है। जिसे ठंडे मौसम में आसानी से उगाया जा सकता है। चौपाल में बिहार कृषि एप, कृषि यांत्रीकरण, पक्का बर्मी बेड, पौध संरक्षण, केसीसी, उद्यान सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी गई।
इस मौके पर बीएओ मनोज कुमार, एटीएम सतीश सिंह, एटीएम पूनम कुमारी, कृषि समंवयक बृजेश कुमार पाठक, राकेश कुमार सिंह, किसान सलाहकार बच्चालाल प्रसाद, रमेश कुमार गिरि, सतीश कुमार गुप्ता,संजय चौधरी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।
यह भी पढे़
120 लीटर देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार
फर्जी पुलिस बनकर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार
नालंदा में चौकीदार को गोली मारने वाला अपराधी गिरफ्तार
बेतिया में पुलिस ने दो दोस्त के मर्डर मामले में चौबीस घंटे में तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
साइबर थाना द्वारा वादी के फ्रॉड हुए राशि में से लौटायी गयी 10 लाख की राशि
शेखपुरा पुलिस ने सब्जी व्यवसायी हत्याकांड का किया खुलासा, चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस बार 16 दिसंबर से शुरू होगा खरमास।