शमशान घाट पर शव के ऊपर से चुराते थे कपड़े, दोबारा बाजार में देते थे बेच.
यूपी में हर दिन कम हो रहा कोरोना संक्रमण.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
कोरोना महामारी में जहां कुछ लोग दवाई, आक्सीजन, खाने के सामान व अन्य वस्तुओं की कालाबाजारी में लगे है। वहीं एक गैंग ऐसा भी है,जो शमशान घाट व कब्रिस्तान से मृतकों के शवों से कफन व अन्य वस्त्र चोरी कर बाजार में दोबारा बेचने का धंधा कर रहा था। रविवार को बड़ौत पुलिस ने इस गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार कर मुर्दों से चोरी किए कफन व अन्य वस्त्र बरामद किए।
सीओ आलोक सिंह ने बताया कि कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि शमशान घाट व कब्रिस्तान से मृतक लोगों के कफन व अन्य कपड़े चोरी कर उन्हें धोकर दोबारा बाजार में बेचेन का काम किया जा रहा है। इस पर बड़ौत पुलिस ने नगर में चैकिंग के दौरान कफन चोरी करने वाले गिरोह के प्रवीण कुमार जैन पुत्र श्रीपाल जैन,आशीष उर्फ उदित जैन पुत्र प्रवीण जैन निवासी नई मण्डी कस्बा,श्रवण शर्मा पुत्र राममोहन शर्मा निवासी शबगा,ऋषभ जैन पुत्र अरविन्द जैन निवासी पटटी चौधरान बड़ौत ,राजू पुत्र ईष्वर निवासी फूंस वाली मस्जिद के पीछे बड़ौत ,बबलू पुत्र वेदप्रकाश निवासी गली नंबर 3 गुराना रोड बड़ौत ,शाहरूख पुत्र मुबिन निवासी फूंस वाली मस्जिद के पीछे बडौत को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपियों के पास से सफेद व पीली चादर 520, कुर्ता 127, सफेद कमीज 140, धोती सफेद 34, गर्म शाल रंगीन 12, धोती महिला रंग बिरंगी 52, रिबन के पैकेट 3, रिबन ग्वालियर 158, टेप कटर 1 व ग्वालियर कम्पनी के स्टीकर 112 बरामद किये गये है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा शमशान घाट व कब्रिस्तान से मुर्दो के कफन की उतारी गई सफेद पीली चादरो व अन्य पहनने वाले वस्त्रों को धोकर उन्हे प्रेस कर ग्वालियर कम्पनी का फर्जी रिबन व स्टीकर लगाकर पुन: बाजार में बेचने का कार्य किया जाता है।
उत्तर प्रदेश में ट्रेस, टेस्ट, ट्रीट और आंशिक कोरोना कर्फ्यू पर किए जा रहे अमल से कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लग रहा है। अब हर दिन कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी हो रही है। और कोरोना को मात देकर स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। बीती 24 अप्रैल को जहां सूबे में 38,055 केस मिले थे, वहीं बीते 24 घंटे की अवधि में प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 23,333 नए केस आए हैं, जबकि इसी अवधि में 34,636 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए हैं।
वर्तमान में प्रदेश में 2,33,981 एक्टिव केस हैं, जो कि बीते 30 अप्रैल की तुलना में 77,000 कम हैं। सूबे के चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के केसों में कमी आई है। चिकित्सा विशेषज्ञों का यह दावा बीते कई दिनों के कोरोना संक्रमित मरीजों का आकंड़ों पर आधारित है। इन विशेषज्ञों के अनुसार बीते 24 अप्रैल को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 38055 केस मिले थे, जबकि बीते 24 घंटे में 23,333 नए केस आए हैं। बीते 24 घंटे में 23,333 नए केस आए हैं जबकि 48 घंटे पहले राज्य में कोरोना संक्रमण के 26847 केस सामने आये थे। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार वर्तमान में प्रदेश में 2,33,981 एक्टिव केस हैं, जो कि बीते 30 अप्रैल की तुलना में 77,000 कम हैं। अब तक 12,54,045 प्रदेशवासियों ने कोरोना को हराकर आरोग्यता प्राप्त की है।
इन चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना के केसों को कम करने में ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट के मंत्र ने अहम भूमिका निभाई है। यह अभियान प्रदेश में जोर शोर से चल रहा है। वर्तमान में 4,29,53,900 टेस्ट करने के साथ ही उत्तर प्रदेश देश में सर्वाधिक टेस्ट करने वाला राज्य है। बीते 24 घंटे में 2,29,186 टेस्ट संपन्न हुए, जिसमें से 1,11,000 आरटीपीसीआर टेस्ट शामिल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए टेस्टिंग को तेज करने की आवश्यकता पर जोर दिया है। उन्होंने यह भी कहा है कि टेस्टिंग को तेज करने के लिए प्रयोगशालाओं की क्षमता को बढ़ाये जाने की कार्यवाही तेज की जाए। कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग के मामले में नीति आयोग ने भी प्रदेश सरकार के प्रयासों की तारीफ की है। इसके अलावा कोविड अस्पतालों मे ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने या फिर अस्पतालों में बेड और वेंटिलेटर बढ़ाने की सरकार की पहल की भी सराहना हो रही है। नए कोविड अस्पतालों को सेना की मदद से बनाकर उसमें इलाज शुरू करने तक सरकार ने संक्रमित मरीजों के उपचार में कमी नहीं छोड़ी।
चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि आंशिक कोरोना कर्फ्यू का भी अब सकारात्मक परिणाम कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या में कमी के रूप में सामने आने लगा है। अब नए संक्रमित मरीजों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। आंशिक कोरोना कर्फ्यू का सूबे की जनता भी समर्थन कर रही है और जागरूक नागरिकों ने घरों से निकलना बंद कर दिया है। इसके चलते संक्रमितों की बढ़ती संख्या में विराम लगा है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए गांव-गांव टेस्टिंग का अभियान चल रहा है। निगरानी समितियां घर-घर जाकर स्क्रीनिंग कर रही हैं। होम आइसोलेशन के मरीजों को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जा रही है। सरकार के इस अभियान से कोरोना का फैलाव रोकने में मदद मिल रही है और कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या भी कम हो रही है।
चौबीस घंटे में मिले नए मरीज : 23,333
डिस्चार्ज : 34,634
किस दिन कितने मिले संक्रमित मरीज
9 मई : 23,333
8 मई : 26847
7 मई : 28076
6 मई : 26780
5 मई : 31165
4 मई : 25858
3 मई : 29192
2 मई : 30983
1 मई : 30317
30 अप्रैल : 34626
29 अप्रैल : 35156
28 अप्रैल : 29824
27 अप्रैल : 32993
26 अप्रैल : 33574
25 अप्रैल : 35614
24 अप्रैल : 38055
ये भी पढ़े…
- मीडियाकर्मियों के आश्रितों को पांच-पांच लाख रुपये दे सरकार : पूर्व मुख्यमंत्री.
- जिले में 18 से 44 वर्ष के उम्र वाले व्यक्तियों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू
- सवा दो लाख के बदले मात्र तीस हजार मास्क का हुआ वितरण
- मानवता का ज्ञान हमे अपनी मां और दूसरों की मां में भेद सिखाती है.तभी तो अपनी जिभ्या के स्वाद खातिर एक मेमने के सामने उसकी मां को काटकर खा जाते हैं