मूर्ति विसर्जन के समय सुंदरी वासियों की नम हुई आंखें
*हमनी के छोड़ीके नगरिया नू हो,कहवां जईबू ये माई
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के सुंदरी,सदरपुर, बहुआरा,चाड़ी आदि गांव वासियों ने आज अपनी आंखों से मां दुर्गा सहित अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाओं का विसर्जन नजदीक के जलाशयों में किया। सुंदरी के भक्तों और श्रद्धालुओं की आंखें उस समय नम हो गई , जब मां दुर्गा की विदाई का समय आ गया। श्रद्धालुओं ने सोचा न था कि देखते ही देखते दशहरा बीत जायेगा और मां दुर्गा की विदाई का समय भी आ जायेगा।
शुक्रवार की शाम बड़हरिया प्रखंड के सुन्दरी ग्रामवासियों की आखें नम थीं,क्योंकि दस दिनों स्थापित आदिशक्ति मां दुर्गा और अन्य देवी-देवताओं के मूर्ति विसर्जन का समय था। मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जमा हो गई । वैदिक मंत्रोच्चारण और पूजन प्रक्रिया के बाद मूर्तियों के विसर्जन का कार्य शुरू हुआ ।
भक्त अपने कंधे पर मां का आसन उठाए विसर्जन स्थल पर निकल पड़े । रास्ते में देवी मां के नारे के साथ-साथ भगवान गणेश और कार्तिक जी के जयघोष गूंजे । मां की विदाई करते समय भक्तों का मन मां की ममता को महसूस कर रहा था । विदाई के समय सब की आखें नम थी । आगे-आगे मां की मूर्तियां और पीछे से जयघोष के साथ घंटी बजाते भक्त ।
शाम के समय का यह मनोरम दृश्य मां के अनुपम भक्ति का अहसास करा रहा था । आखिरकार विधि अनुसार मूर्तियों का विसर्जन किया गया । मां से भूल-चूक माफ करने और भक्तों का कल्याण करने की कामना की गई । भक्तों ने नम आंखों से माता को विदा किया ।
यह भी पढ़े
एस एच-90 पर केन्द्रीय विद्यालय के पास बाइक दुर्घटना में शिक्षक घायल
नवमी पर मशरक प्रखंड के विभिन्न घरों और पूजा पंडाल में हुआ कन्या पूजन
राक्षसों से युद्ध में ‘मां शक्ति’ को ‘मां सरस्वती’ करती हैं सशक्त
ब्रह्मचारी जी के स्थान पर गणेश भगवान के मन्दिर निर्माण हेतु हुआ भूमिपूजन