एथलीटों ने ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को किया मजबूत–पीएम मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
हाल ही में संपन्न राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय एथलीटों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को कहा कि एथलीटों ने न केवल देश के लिए पदक जीते बल्कि ‘एक भारत’ की भावना को मजबूत किया। श्रेष्ठ भारत’ और हर क्षेत्र में युवाओं को प्रेरित किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर बर्मिंघम में संपन्न हुए राष्ट्रमंडल खेलों के सभी पदक विजेताओं से बातचीत की।
एथलीटों को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा, “राष्ट्रमंडल खेलों की शुरुआत से पहले, मैंने आपसे कहा था और आपसे एक तरह से वादा किया था कि जब आप वापस आएंगे तो हम एक साथ ‘विजयोत्सव’ मनाएंगे। मुझे विश्वास था कि आप विजयी होकर वापस आएंगे। मुझे खुशी है कि आप सभी ने परिवार के सदस्यों के रूप में मेरे आवास पर मुझसे मिलने के लिए अपने कार्यक्रम में से समय निकाला है। मैं, अन्य सभी भारतीयों की तरह, आपसे बात करने में गर्व महसूस करता हूं। मैं आप सभी का स्वागत करता हूं।
आप देश को न केवल पदक देते हैं, न केवल जश्न मनाने का मौका देते हैं, गर्व कराते हैं बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना को भी मजबूत करते हैं। आप देश के युवाओं को न केवल खेल में बेहतर करने के लिए प्रेरित करते हैं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी प्रेरित करते हैं।” प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में देश ने खेल के क्षेत्र में दो बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं। राष्ट्रमंडल खेलों में ऐतिहासिक प्रदर्शन के साथ प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने पहली बार देश में शतरंज ओलंपियाड का आयोजन किया है। पीएम ने कहा कि यह गर्व की बात है कि एथलीटों की कड़ी मेहनत और प्रेरक उपलब्धि से देश ‘आजादी का अमृत काल’ में प्रवेश कर रहा है।
पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मुक्केबाजी हो, जूडो हो, कुश्ती हो, जिस तरह से बेटियों का दबदबा है, वह अद्भुत है। इस बार हमने पिछली बार की तुलना में चार नए खेलों में जीत हासिल की है। लान बाउल से लेकर एथलेटिक्स तक, अभूतपूर्व प्रदर्शन हुआ है। इस प्रदर्शन से देश में नए खेलों के प्रति युवाओं की रुचि काफी बढ़ने वाली है।”
पीएम मोदी ने कहा, “आप सभी वहां प्रतिस्पर्धा कर रहे थे, लेकिन करोड़ों भारतीय आपको यहां देख रहे थे। देर रात तक आपकी हर हरकत पर नजर रखी जा रही थी। आपके प्रदर्शन को देखने के लिए कई लोग अलार्म लगाकर सो गए। “उन्होंने कहा कि देश ने न केवल सफलतापूर्वक शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी की बल्कि शतरंज में अपनी समृद्ध परंपरा को जारी रखते हुए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया। पीएम ने कहा, “मैं शतरंज ओलंपियाड में भाग लेने वाले और पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को भी बधाई देता हूं।”
यह पहली बार है जब प्रधानमंत्री ने बर्मिंघम में शानदार प्रदर्शन के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के विजेताओं के साथ मिलकर बातचीत की। पीएम मोदी ने पहले ही देश के लिए मेडल जीतने वाले हर एथलीट को शुभकामनाएं दी थीं। इस कार्यक्रम में पदक जीतने के बाद भारतीय एथलीटों को बधाई देने के लिए प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का रुख किया था।
28 जुलाई से 8 अगस्त तक, लगभग 200 भारतीय एथलीटों ने बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेल 2022 में 16 विभिन्न खेलों में पदक के लिए प्रतिस्पर्धा की । भारत ने अपने राष्ट्रमंडल खेल 2022 अभियान को 61 पदक (22 स्वर्ण, 16 रजत और 23 कांस्य) के साथ चौथे स्थान पर समेटा। कुश्ती ने छह स्वर्ण सहित 12 पदक के साथ पदक तालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया जबकि भारोत्तोलन में 10 पदक शामिल थे।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भी इतिहास रचा था क्योंकि उन्होंने रजत पदक जीता था। राष्ट्रमंडल खेलों 2022 का समापन सोमवार को बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में एक शानदार समापन समारोह के साथ हुआ। राष्ट्रमंडल खेलों का झंडा विक्टोरिया के गवर्नर को भेंट किया गया। विक्टोरिया राज्य, आस्ट्रेलिया 2026 में राष्ट्रमंडल खेलों का अगला मेजबान होगा।
- यह भी पढ़े……
- एनएसएस स्वयंसेवको ने हर घर तिरंगा अभियान काे लेकर निकाली जागरूकता रैली
- सिधवलिया प्रखंड कार्यालय मेंं भाजपा ने किया धरना प्रदर्शन
- भारत बनेगा हिंदू राष्ट्र, दूसरे धर्म को नहीं होगा वोटिंग का अधिकार; साधु-संत तैयार कर रहे हैं ‘संविधान’