अटखंभा ने लौवान को हराकर जमाया शील्ड पर कब्जा
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के प्रखंड के कुड़ियापुर प्रीमियर लीग के तत्वावधान में कुड़ियापुर खेल मैदान में डी एरिया का फाइनल मैच लौवान और अटखंभा के बीच खेला गया।इस टूर्नामेंट में मुख्य रुप से अटखंभा, लौवान, कुड़ियापुर, तेतहली, बली टोला,हबीबपुर, सुरहियां व बभनबारा सहित आठ टीमों ने भाग लिया। इनमें सुरहियां,लौवान,अटखंभा और तेतहली की टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं। वहीं लौवान की टीम ने सुरहियां को और अटखंभा ने तेतहली को पराजित कर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
टूर्नामेंट का फाइनल मैच अटखंभा और लौवान के बीच खेला गया।अटखंभा ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का निर्णय लिया।वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए लौवान ने छह विकेट पर 38 रन बनाया व अटखंभा को 39 रनों का लक्ष्य दिया। जिसमें अटखंभा ने पांच ओवर पांच गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसप्रकार अटखंभा ने ट्रॉफी पर अपना कब्जा कर लिया। वहीं अटखंभा टीम के खिलाड़ी नैयर ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी टीम को जीत दिलायी।
इस मौके पर मुख्य अतिथि सीवान सिटी हॉस्पिटल के डॉ तौसीफ़ आजाद ने मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार अटखंभा के खिलाड़ी नैयर को दिया।वहीं ब्लूम बर्ड्स स्कूल बड़हरिया के डायरेक्टर डॉ वसीमुल हक ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार खिलाड़ी सैफ को दिया। जबकि अतिथियों डॉ तौसीफ आजाद, डॉ वसीमुल हक,अब्दुल्लाह याहिया आदि ने विजेता टीम अटखंभा की टीम को विनर कप प्रदान किया।जबकि टूर्नामेंट संरक्षक जुनैद आलम, अध्यक्ष सैयद साजिद अली,अरमान अली,बेलाल,इम्तियाज, चांद बाबू आदि ने लौवान की टीम को रनर कप प्रदान किया।
अंपायर की भूमिका इफ्तेखार अहमद व संदीप कुमार ने निभाई। वहीं उद्घोषक का दायित्व नदीम अहमद ने निभाया। मौके पर आयोजन समिति के सदस्य कमरुल होदा, सद्दाम, तबरेज,बाबू हसन,तनवीर, फरमान, जमशेद, रेहान आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
भारत जोड़ो यात्रा के लिए कांग्रेसियों का जत्था मोतिहारी के लिए रवाना
चार दिवसीय निशुल्क आंख जांच मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का हुआ समापन
राजलक्ष्मी मेटरनिटी सेंटर का हुआ उद्घाटन
एसडीओ और एसडीपीओ ने माँ की रसोई कार्यक्रम का किया शुरुआत
चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा और भारत पर इसके प्रभाव।
भेल्दी थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक दिन पर दिन बढ़ता जा रहा
रूस और चीन के बीच सुदृढ़ हो रहे गठबंधन का भारत की विदेश नीति पर क्या प्रभाव पड़ेगा?