एटीएम फ्रॉड गिरोह का मोतिहारी में खुलासा:8 ATM के साथ तीन गिरफ्तार
भोले-भाले लोगों के कार्ड बदलकर ठगी करते थे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी में बढ़ती बाइक चोरी और एटीएम फोर्ड की घटना को देखते हुए एसपी कांतेश मिश्रा के निर्देश पर टीम ने छापेमारी कर एटीएम, मोबाइल और मोटरसाइकिल के साथ चार चोर को गिरफ्तार किया। इस अपराधियों के गिरफ्तारी से कई कांड का खुलासा भी हुआ है।सदर एसडीपीओ 2 जीतेश पांडे ने बताया कि कोटवा थाना क्षेत्र में गुप्त सूचना मिली की एटीएम फोर्ड आया हुआ, जिसके बाद में कोटवा बाजार स्थित एनएच -27 ओवर ब्रिज के नीचे बाएं बाइपास सड़क के किनारे स्थित एसबीआई एटीएम के पास संदिग्ध अवस्था में तीन व्यक्ति को देखा गया।
जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से आठ एटीएम, एक मोटरसाइकिल एवं अन्य सामान बरामद हुआ। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि हम तीनों साथी कोटवा बाजार एवं अन्य बाजार में स्थित बैंकों के एटीएम सेंटर में बाइक से पहुंचते हैं। सीधे-साधे एवं कम पढ़े लिखे पुरुष एवं महिला को चिह्नित कर पैसा निकालने के क्रम में एटीएम बदल लेते हैं।चोरी कांड का हुआ खुलासा कोटवा थाना काण्ड सं0-183/24 के अप्राथमिकी अभियुक्त को दुकान में चोरी कर लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार चोर ने बताया कि अपने तीन साथी के साथ मिल कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था।भोपतपुर थानान्तर्गत हुए लूट की घटना का शिकायत मिली। जिसमें 01 लाख रुपये, 01 मोटरसाइकिल लूट लेने की बात बताई गयी, जिसमें घटना के कुछ ही देर के अंदर तथाकथित लूट का मोटरसाइकिल एवं 3900 रुपये वादी के पास से बरामद किया गया है। उपरोक्त के संदर्भ में कोटवा एवं भोतपुर थाना द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मिथिलेश कुमार, रंजीत राम, अजय राम और कोटवा थाना के सद्दाम हुसैन बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े
जमुई में दंपति को अर्धनग्न अवस्था में जूतों की माला पहनकर गांव में घुमाया, तमाशबीन बन देखते रहे लोग
फुलवारी शरीफ में पुलिस ने 2 अपराधी को गिरफ्तार किया:हथियार भी बरामद, हत्या की कर रहे थे प्लानिंग
अपहरण मामले में फाइनेंस कंपनी के 2 रिकवरी एजेंट गिरफ्तार
महावीर झंडा जुलूस में करकट की छत गिरने से दर्जनों लोग घायल
हरियाणा चुनाव@ भाजपा ने पहली सूची में 67 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगाई
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में युवक की हुई नृशंस हत्या