25 हजार का इनामी एटीएम चोर गिरफ्तार:मोतिहारी में पूछताछ में कई चोरी की बात स्वीकार की
पुराने पकड़ाए बदमाश निकले शागिर्द
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी पुलिस ने 25 हजार का इनामी एटीएम चोर को गिरफ्तार किया है। इस दौरान एटीएम चोर गिरोह का सफल उद्भेदन हुआ है। जिले में पिछले दिनों कई एटीएम को चोरों ने अपना निशाना बनाया था, इस दौरान एटीएम काट कर उससे पैसे की चोरी की थी, जिसके बाद एसपी कांतेश मिश्रा ने इस गिरोह का खुलासा करने के लिए सदर एएसपी शिखर चौधरी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया था।
टीम ने पूर्व में ही तीन चोर को गिरफ्तार किया है। उसका एक सरगना फरार चल रहा था। इसी बीच एसपी को गुप्त सूचना मिली कि एटीएम चोर छतौनी थाना क्षेत्र के बस स्टेशन के तरफ देखा गया है। जिसके बाद सूचना का सत्यापन करते हुए टीम को छापेमारी करने का निर्देश दिया।
इस दौरान छापेमारी करते हुए हरियाणा के नूह जिला निवासी तौफीक को गिरफ्तार किया। जब उससे पूछताछ की गई तो जिले में हुए एटीएम में चोरी और पूर्व में पकड़े गए तीनों एटीएम चोर को अपना शागिर्द बताया।इस दौरान उसने यह भी बताया कि फिर से एटीएम चोरी के फिराक में घूम रहा था।
इस मामले मुफ्फसिल थाना कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। छापेमारी टीम में सदर एएसपी शिखर चौधरी, मुफ्फसिल प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु डीएसपी श्रीपा राजपूत, पीएसआई पंकज कुमार, शशि भूषण आदि शामिल थे।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर में लूटपाट करनेवाले पांच अपराधी गिरफ्तार, कैमरा के साथ मोबाइल भी बरामद
रौनक के लिए शिक्षक दिवस काल बन गया, संदिग्ध स्थिति में डूबने से हुई मौत
वीडियो, एसडीपीओ ने पीसी करके दी जानकारी