सीवान में ATS का एक्शन, हवाला कारोबार मामले में गिरफ्तार तीन बदमाशों से घंटों हुई पूछताछ, पाकिस्तान भेजते थे करोड़ों रुपए
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
SIWAN: विदेशों से पैसे मंगवाकर करेंसी को कन्वर्ट करने और हवाला ट्रेंडिग के माध्यम से जगह-जगह पैसे भेजने के मामले में बीते 11 जून को सीवान की भगवानपुर हाट पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था। छापेमारी के दौरान पुलिस ने हथियार, कैश समेत दर्जनों एटीएम कॉर्ड को जब्त किया था। पुलिस को सुराग मिले थे कि गिरफ्तार लोग हवाला के जरिए पैसे पाकिस्तान भेजते थे। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है। गिरफ्तार अपराधियों से एटीएस की टीम ने घंटो पूछताछ की है।
दरअसल, गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी में भगवानपुर थाने की पुलिस ने जिन तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया था, उनसे एटीएस की टीम ने पूछताछ की है। पटना से पहुंची एटीएस की टीम ने कई घंटों तक तीनों से बारी बारी पूछताछ की है। एटीएस की इस पूछताछ के बाद संभावना जताई जा रही है कि पुलिस बड़ा खुलासा कर सकती है। फिलहाल एटीएस की टीम ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है।
वहीं इस पूरे मामले पर सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि एटीएस की टीम और साइबर थाने की पुलिस ने पूछताछ की है। तीनों बदमाशों को तीन दिन की रिमांड मिली है। एटीएस समेत अन्य टीमें बारी बारी से तीनों से पूछताछ कर रही हैं। इससे पहले गिरफ्तारी के वक्त एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया थी कि गिरफ्तार अपराधियों का लिंक सऊदी अरब से है। सऊदी अरब में इनकी पहचान विभिन्न देशों के लोगों से हुई थी जिसमें पाकिस्तान के लोग भी शामिल थे। जिनके माध्यम से ये लोग सीवान में एक बहुत बड़ा रैकेट को चला रहे थे।
यह भी पढ़े
पटना में ASP की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, एक की मौत; तीन घायल
जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल
PM मोदी को 13 देश कर चुके हैं सम्मानित,क्यों?
मशरक की खबरें : महावीर चौक पर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम कलशयात्रा के साथ प्रारंभ
जलवायु के अनुकूल कृषि के तहत कृषक गोष्टी के आयोजन में पूसा के वैज्ञानिकों हुए शामिल