बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर हमला, बाल-बाल बची जान
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
पटना। बिहार के पाटलिपुत्र से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर शनिवार शाम पटना-डोभी रोड पर जानलेवा हमला हुआ। बाइक सवार अपराधियों ने उन पर फायरिंग की, लेकिन सौभाग्यवश वे बाल-बाल बच गए।
घटना के समय रामकृपाल यादव मुख्य मार्ग से गुजर रहे थे। उनके साथ आए शशि कुमार और कुणाल कुमार को भी निशाना बनाया गया। शशि कुमार को अपराधियों ने बेरहमी से पीटा, जबकि कुणाल कुमार के सिर पर पिस्तौल की बट से हमला किया गया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं।
रामकृपाल यादव ने हमले के बाद पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंची और मामले की जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे और उन्होंने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
इस हमले के बाद पाटलिपुत्र में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और राजनैतिक हलकों में चिंता का माहौल है। रामकृपाल यादव ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि यह लोकतंत्र पर हमला है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर सजा दी जानी चाहिए।
रामकृपाल यादव के समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। बीजेपी ने सरकार से मांग की है कि प्रत्याशी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।
फिलहाल, रामकृपाल यादव सुरक्षित हैं और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है। इस हमले ने चुनावी माहौल को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया है, और सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं।