शराब पीकर हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के पुलिस जिला बगहा में शराब पीकर हंगामे की सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। घटना में दो पुलिसकर्मी जख्मी हो गये। उन्हें बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉ. विजय कुमार ने इलाज किया।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। पटखौली थाना प्रभारी अनीश कुमार ने बताया कि शनिवार देर रात करीब 10 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पटखौली थाना क्षेत्र के गोइती गांव में कुछ लोग शराब पीकर हंगामा कर रहे हैं।
सूचना पर 112 की टीम पहुंची। इसके बाद हंगामा कर रहे लोगों ने पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें पुलिसकर्मी श्रवण कुमार, पीटीसी सुभाष कुमार जख्मी हो गए। पटखौली थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में दो लोगों को नामजद करते हुए पांच अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है।
पुलिस ने नामजद दोनों अभियुक्त जितेन्द्र कुमार व पिंकू गोंड को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बाकी लोगों की पहचान व गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें
खगड़िया : आरपीएफ ने एक नाबालिग का किया रेस्क्यू
महाकुंभ मेला 2025 से कैसे 45 दिन में बदल जाएगी अर्थव्यवस्था?
भारतमाला प्रोजेक्ट कैंप पर फायरिंग करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद
जमीन विवाद में पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, एसआई गंभीर रूप से घायल
अवनीश के जिला जज की परीक्षा पास कर गांव आने पर हुआ भव्य स्वागत
बिहार के राज्यपाल से मिले बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई
बिहार में भूमि सुधार उप-समाहर्ता मैत्री सिंह हुई निलंबित