वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 7 जवानों को तलवार से काटा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
वैशाली जिले के महुआ में वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने हमला कर दिया. थानाध्यक्ष, एसआई समेत 7 पुलिसकर्मियों को तलवार से काटा गया. घटना में थानाध्यक्ष, 1 एएसआई और 3 चौकीदार गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं, दो अन्य पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं.
घटना महुआ थाना क्षेत्र के बदनपुर मिल्की गांव में शनिवार देर रात घटी. महुआ पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि 307 का फरार वारंटी बदनपुर मिल्की गांव में छिपा हुआ है. इसके बाद थानाध्यक्ष कृष्णानंद झा के साथ पुलिस की एक टीम वारंटी को गिरफ्तार करने गई थी.
पुलिसकर्मी अपराधी को गिरफ्तार कर पाते इससे पहले ही उपद्रवी तत्वों ने लाठी-डंडे और तलवार से हमला कर दिया.घायल पुलिसकर्मियों को महुआ अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
हालत गंभीर होने पर उन्हें सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर कर दिया गया. वहीं, मामले की सूचना के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. अधिकारियों की टीम मौके पर रवाना हुई. पुलिस टीम पर हमला करने के आरोप में 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
यह भी पढ़े
दोस्तों संग घूमने आयी खूंटी के पेरवांघाघ फॉल में जमशेदपुर की युवती बही.
विद्युत स्पर्शाघात से महिला की मौत
सिधवलिया प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थानों में शिक्षक दिवस मनाया गया
संपत्ति के लालच में बेटे ने कुदाल से वार कर मां की कर दी हत्या.