आरा में आरोपी की गिरफ्तारी करने गयी पुलिस टीम पर हमला, मची अफरातफरी
श्रीनारद मीडिया, कृष्ण कुमार रंजन, भोजपुर/आरा (बिहार ):
आरा से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है, जहां ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दी है. बड़हरा थाना इलाके के फरना गांव में आरोपी को पकड़ने गयी पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया है. बताया जा रहा पुलिस टीम फायरिंग-रंगदारी समेत कई मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पकड़ने पहुंची थी, तभी ये अटैक हुआ. इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई, जिसमें पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जिले के एसपी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
बताया जा रहा कि बड़ी संख्या में ग्रमीणों ने पुलिस टीम को घेरकर पत्थरबाजी शुरू कर दी. हालात बिगड़ता देख पुलिस टीम खुद को बचाने की कोशिश में जुट गई. इस दौरान पत्थरबाजी पुलिस की गाड़ी को नुकसान पहुंचा है, उसके शीशे टूट गए. छापेमारी के लिए पहुंची टीम के सदस्यों ने किसी तरह से खुद को बचाया और मौके से निकल गए. इस हमले में कुछ कर्मियों को चोट भी आई है.
मामले में भोजपुर के एसपी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर ग्रामीणों ने अचानक पथराव किया. इस मामले में अलग से प्राथमिकी दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े
दो पक्षो में हुई मारपीट में दोनों तरफ से चेन छिनने की प्राथमिकी दर्ज
शादी की नीयत से लडकी का अपहरण करने के मामले में तीन नामजद
हिमांशु कुमार राय को बनाया गया जहानाबाद का डीएम
थम गया है गंडक का पानी , लेकिन बारिश ने बढ़ायी परेशानी
रघुनाथपुर में अनलॉक के बाद लापरवाही जारी, संक्रमण का ग्राफ गिरा तो चेहरे से खिसकने लगे मास्क