जमीनी विवाद का निबटारा करने गयी पुलिस पर हमला ।
ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा ।
श्रीनारद मीडिया,आर.मिश्रा,पानापुर(सारण)
थाना क्षेत्र के टोटहा जगतपुर गांव में सोमवार की शाम जमीनी विवाद का निबटारा करने गयी स्थानीय थाने की पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा . ग्रामीणों का आरोप था कि स्थानीय पुलिस घुस लेकर एकतरफा कार्रवाई कर रही है .मिली जानकारी के अनुसार टोटहा जगतपुर गांव में चन्द्रमा राम एवं शोभी राम दो पटीदारों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था .इसी मामले की जांच करने गयी पुलिस ने चंद्रमा राम की पुत्री को हिरासत में ले लिया जिससे ग्रामीण उग्र हो गए एवं पुलिस दल पर हमला कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई की एवं पुलिसवाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया .पुलिसकर्मियों ने किसी तरह भागकर जान बचाई .इस संबंध में थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया एवं एसआई प्रमोद कुमार से संपर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन दोनों पदाधिकारियों का मोबाइल रिसीव ही नही हुआ .जबकि डीएसपी इंद्रजीत बैठा थाना पर कैम्प किये हुए है.
- यह भी पढ़े……
- रबी कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
- आचार आदर्श संहिता के उल्लंघन के मामले मे बड़का गांव पंचायत तीन मुखिया प्रत्याशी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज.
- थानाध्यक्ष के नेतृत्व में 20 पेटी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार.
- त्रेतायुग युग से ही चला आ रहा है महापर्व छ्ठ का महत्व.