6:30 पर हमला किया, 7:30 पर मौत हो गई, 3 घंटे में आरोपी कुनकुन सिंह और शिखा देवी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के जमुई जिले एक बेहद खौफनाक वारदात सामने आया. यहां पर एक भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दिया. बताया जा रहा है कि बुधवार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को गोली मार दी. गोली लगने से बड़ा भाई घायल हो गया. घायल के परिवार वाले उनके अस्पताल लेकर गए, जहां 7 बजकर 30 मिनट पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
हालांकि, घायल की मौत अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में हो गई थी.घटना खैरा थाना क्षेत्र के धोबघट गांव की है. यहां पर जमीन विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की गोली मार दी थी. घायल की इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई.
मृतक की पहचान प्रमोद सिंह उर्फ लालू सिंह के रुप में हुई. इससे पहले जब इनको आनन फानन में जमुई सदर अस्पताल लाया गया, जिसके बाद कार्यरत चिकित्सक डॉ मृत्युंजय कुमार पंडित ने चेकअप करने के बाद मृत घोषित कर दिया.
वहीं पूरे मामले को लेकर जमुई सदर एसडीपीओ सतीश सुमन ने बताया कि घटना की सूचना हम लोगों को मिली थी, उसके बाद जमुई एसपी मदन कुमार आनंद की तरफ से मेरे नेतृत्व में कुल पांच टीम का गठन किया था ,जिसमें घटना की सत्यता की जांच पड़ताल करते हुए मोबाइल लोकेशन और मानवीय सूचना के आधार पर छापेमारी की गई.
उन्होंने बताया कि घटना में शामिल आरोपी मुरारी सिंह के पुत्र कुनकुन सिंह और उसकी पत्नी शिखा देवी को घटना में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपी से खैरा थाना में पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद सारे मामले का खुलासा किया जाएगा.
यह भी पढ़े
CCTV से नजर फिर कटेगा ऑटोमेटिक चालान, इन 26 जिलों में बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सख्ती
अमेरिका ने भारतीय परमाणु संस्थाओं से हटाया प्रतिबंध
बाइक सवार युवक को बदमाशों ने मारी गोली, आपसी रंजिश में वारदात को दिया अंजाम
राष्ट्रपति ने IPS शिवदीप लांडे का इस्तीफा किया मंजूर
जिला पदाधिकारी ने आंदर प्रखंड के विभिन्न कार्यालय का किया औचक निरीक्षण
नागेन्द्र मिश्रा दिघवलिया पैक्स के अध्यक्ष पद पर आठवीं बार हुए निर्वाचित