गया में सरकारी स्कूल की जमीन पर कब्जे की कोशिश : पुलिस से बचने के लिए दो मंजिल से कूदा
जेसीबी चलाने के आरोप में दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
गया में बीते महीने शहर के पॉश एरिया नूतन नगर मोहल्ले में स्थित है। हराचंद्र स्कूल की जमीन पर कब्जा करने और जेसीबी चलाकर उसकी बाउंड्री को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में दो लोगों को सिविल लाइन की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खास बात है कि गिरफ्तार किए गए दो में से एक राजेश कुमार जदयू का नेता है। साथ ही वह शहर के एक निजी स्कूल का डायरेक्टर भी है। दूसरे का नाम राहुल यादव है। इस मामले में आठ लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने और उन्हें बुधवार दोपहर बाद कोर्ट में पेश किए जाने की पुष्टि सिविल लाइन थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने की है।
गिरफ्तारी के दौरान करनी पड़ी मशक्कत
सिविल लाइन पुलिस को आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कठिन मेहनत करनी पड़ी। सूत्रों ने बताया कि राहुल यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश दी तो उसके घर वालों ने दरवाजा नहीं खोला। पुलिस किसी तरह से अंदर घुसी तो वह पानी की टंकी की आड़ में छिपा मिला। लेकिन जैसे ही पुलिस के जवान उसे पकड़ते, वह दो मंजिलें छत से नीचे कूद गया और भागने लगा कुछ देर के लिए पुलिस को लगा कि आरोपी तो हाथ से निकल गया लेकिन जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह ज्यादा दूर भाग नहीं सका।
पुलिस ने उसे धर दबोचा गौरतलब है कि बीते एक राजनीतिक पार्टी के लोग सरकारी स्कूल विद्यालय की खाली पड़ी जमीन को रात के समय कब जाने के लिए जेसीबी के साथ पहुंचे थे। जेसीबी स्कूल की बाउंड्री को गिरा दिया था। स्कूल के गेट को भी तोड़ दिया था। इस बात की भनक लगते ही मोहल्ले वालों ने जिला प्रशासन व पुलिस को घटना की सूचना दी थी। पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंची तो सभी लोग मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर मजदूर और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में 16 लोग नामजद है।
यह भी पढ़े
बकरीद पर सिर्फ़ बेजुबानों की ही कुर्बानी क्यों – शबा खान
चेतन किशोर में पोल पर चढ़ फाल्ट ठीक कर रहे विद्युतकर्मी की अचानक विद्युत सप्लाई चालू होने से मौत
राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से बनमनखी और कसबा अस्पताल का किया गया निरीक्षण