बिहार में डीएम के नाम पर सीओ से ठगी की कोशिश, पुलिस ने यूपी से आरोपी को किया गिरफ्तार

बिहार में डीएम के नाम पर सीओ से ठगी की कोशिश, पुलिस ने यूपी से आरोपी को किया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

मधेपुरा जिले में डीएम तरनजोत सिंह के नाम का दुरुपयोग कर ठगी करने की कोशिश करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,आरोपी ने उदाकिशुनगंज के अंचलाधिकारी (सीओ) हरिनाथ राम को निशाना बनाते हुए वाट्सएप कॉल और चैट के जरिए ठगी का प्रयास किया था।मामले की गंभीरता को देखते हुए साइबर थाना ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली। इसके बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले के आमापुर थाना क्षेत्र के लच्छीपुर निवासी ब्रह्मजीत सिंह चौहान को गिरफ्तार किया।

 

आरोपी जगतपाल सिंह चौहान का बेटा है और साइबर ठगी के मामले में पहले से संदेह के घेरे में था। तकनीकी विश्लेषण से आरोपी तक पहुंची पुलिस मधेपुरा के एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 22 मार्च को अंचलाधिकारी हरिनाथ राम के सरकारी मोबाइल नंबर पर एक अज्ञात व्यक्ति ने वाट्सएप के जरिए कॉल और चैट कर ठगी की कोशिश की। इस घटना के तुरंत बाद सीओ ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद साइबर थाना की टीम ने तकनीकी जांच शुरू की।जांच में सामने आया कि ठगी के प्रयास के पीछे यूपी के कासगंज जिले का ब्रह्मजीत सिंह चौहान था।

 

इसके बाद पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश जाकर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने उसके पास से ठगी में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी बरामद किया। न्यायिक हिरासत में भेजा गया आरोपी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस पूरे ऑपरेशन में एसआई सुशील कुमार मरांडी, मनोहर प्रसाद यादव, बीरबल कुमार, दीनू कुमार और अजय कुमार की अहम भूमिका रही।

 

एएसपी प्रवेंद्र भारती ने बताया कि साइबर ठगी के मामलों को लेकर पुलिस बेहद सतर्क है और आगे भी ऐसे अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से अपील की कि किसी भी संदिग्ध कॉल या संदेश को लेकर सतर्क रहें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।

यह भी पढ़े

मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर में केयू धरोहर हरियाणा संग्रहालय ने लगाई प्रदर्शनी

मुख्यमंत्री निवास संत कबीर कुटीर में केयू धरोहर हरियाणा संग्रहालय ने लगाई प्रदर्शनी

कुरुक्षेत्र पुरुषोत्तमपुरा बाग में 30 मार्च को विक्रमी संवत पर होगा कार्यक्रम

चीन की ब्रह्मपुत्र बांध परियोजना को लेकर हम सतर्क है- कीर्ति वर्धन सिंह

वक्फ संशोधन बिल 2024 के खिलाफ तमिलनाडु विधानसभा में प्रस्ताव पेश

Leave a Reply

error: Content is protected !!