बीएसएनएल के संसाधनों को लूटने का प्रयास, 19 दिसम्बर को लखनऊ मे सत्याग्रह – के आर यादव
श्रीनारद मीडिया, चंद्रधर शर्मा, अयोध्या (यूपी):
अयोध्या मे बीएसएनएल की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक के आर यादव की अध्यक्षता मे हुई.जिसमे मुख्य रूप से वर्ष 2019 मे सरकार द्वारा वीआरएस की घोषणा के बाद लगभग 80,000 कर्मचारी इसके अतरिक्त 2020 से 2023 तक 10,000 तक कर्मचारी सेवा निवृत हो गए जिसके कारण कर्मचारियों की संख्या कम हो गयी जिससे भ्रष्ट अधिकारियो द्वारा मानक कार्य से अधिक काम लिया जा रहा है।
ऑनलाइन उपस्थिति के नाम पर भय का महौल बनाकर बीएसएनएल के संसाधनों को लूटने का प्रयास किया जा रहा है जिससे लगता है भ्रष्ट अधिकारियो को उच्च प्रबंधक का भरपूर सहयोग मिल रहा है। संघ प्रतिनिधियों द्वारा भ्र्ष्टाचार का मुद्धा उठाने पर स्थानांतरण की धमकी देकर या स्थानांतरण कर भ्र्ष्टाचार करने वाले अधिकारियो मनोबल बढ़ाया जाता है।
यही नहीं बाहरी व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर अपमानित करने की शाजिस की जाती है जिससे कर्मचारी अपने मुददे जैसे मेडिकल भुगतान, कर्मचारियों के प्रमोशन, देयो का भुगतान जैसे मामले न उठा सके सिसके विरोध मे 19 दिसम्बर को संगठन द्वारा लखनऊ मे घोषित सत्याग्रह मे भारी संख्या मे कर्मचारियों को प्रतिभाग कर एकजुटता का संदेश देंगे.
साथ ही गाजीपुर मे अधिकारियो द्वारा सरकारी संसाधनों के दूरप्रयोग करने, कार्यस्थल पर निवास न करने, सरकारी सामानो को मनमाने ढंग से बेचने जैसे कारनामो को बीएसएनएल इम्प्लांइज यूनियन परिमण्डल प्रबंधक के मनमाने पूर्ण कार्य का लामबंध होकर विरोध करेंगे, कर्मचारियों के हितो व बीएसएनएल को बचाने का काम करेंगे…
यह भी पढ़े
रोहतास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, व्यवसाई पिता-पुत्र से फिरौती मांगने वाले अपराधी को किया गिरफ्तार
शहीद जवान के अंतिम संस्कार में उमड़ा जनसैलाब, बाजार के सभी दुकान बन्द
कुशल युवा प्रोग्राम के तहत इस साल दोगुने युवाओं को दी जाएगी तकनीकी शिक्षा
बैंक के अंदर से उच्चकों ने उड़ा लिए पचास हजार रूपये