खुसरूपुर में युवक की गला काटकर हत्या करने का प्रयास, ट्रेन से अपने घर जा रहा था
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
बिहार पटना के खुशरूपुर के मियाटोली मुहल्ला में शुक्रवार की देर रात एक युवक जान बचाने की गुहार लगाते बेहोश होकर गिर गया।युवक की गला काटी गई थी और वह खून से लतपथ था। स्थानीय लोगों ने मानवता का परिचय देते जख्मी युवक को तुरंत पीएचसी में भर्ती कराया।प्राथमिक उपचार के बाद पीएचसी से उसे सरकारी एंबुलेंस से पटना भेज दिया गया।
अज्ञात लोगों ने किसी तेज हथियार से युवक के गले पर वार कर हत्या का प्रयास किया गया था। जख्म इतनी गहरी थी कि उसका वोकल कोड यानी स्वसन नली भी कटा हुआ था जिसके कारण उसका आवाज भी नही निकल पा रहा थी।समझा जाता है युवक किसी तरह अपराधियों की चंगुल से निकलकर आबादी के बीच पहुंच गया।
घायल युवक से मिले कागजात की पड़ताल से उसकी पहचान पूर्वी चंपारण के ढाका अंतर्गत खरुआ चैनपुर निवासी हरेंद्र सिंह के पुत्र रौशन कुमार सिंह के रूप में हुई है।युवक ने लड़खड़ाते हुए बस इतना बता पाया कि वह मुम्बई से चंपारण अपने घर ट्रेन से जा रहा है।
वह खुसरूपुर कैसे उतरा या उतारा गया पहेली बना हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष राघवेंद्र झा ने बताया कि एक पुलिस पदाधिकारी को युवक की बयान के लिए पटना भेजा गया है।
यह भी पढ़े
पालीगंज में युवक की गला दबाकर हत्या, सड़क किनारे से शव बरामद
सिवान में युवक को मारी गोली, हथियार लहराते भाग निकले अपराधी
शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी से संबंधित प्रमुख मुद्दे क्या है?
आज का सामान्य ज्ञान : क्यों लगाया जाता है सिंदूर
शहरी क्षेत्रों में बेरोज़गारी से संबंधित प्रमुख मुद्दे क्या है?
जिला पदाधिकारी ने जिला में संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की
डीएम ने राजनैतिक दलों के साथ किया बैठक
सुरंग से जीवित बाहर निकलना ऐसा है मानो जैसा दूसरा जन्म हुआ है,क्यों?