दिनदहाड़े उप डाकघर में लूट की कोशिश, हथियार के साथ एक अपराधी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
पूर्णिया के एक उप डाकघर में नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की कोशिश की। हालांकि, डाकघर के कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया। जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने डाक कर्मियों द्वारा पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना मधुबनी थाना क्षेत्र के मधुबनी अमला टोला स्थित उप डाकघर में घटी है। पकड़ा अपराधी कोढ़ा थाना क्षेत्र के अभिषेक सिंह के रूप में की गई। घटना की जानकारी देते हुए उप डाकघर के कर्मी मनोज कुमार ने बताया कि उप डाकघर में दिनदहाड़े लूट की कोशिश हुई। बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी डाकघर में घुसे और कर्मियों से पोस्टल ऑर्डर और रुपये की मांग करने लगे।
एक अपराधी ने उप डाकपाल के कनपटी पर हथियार तान दिया।डाकघर कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए एक अपराधी को पकड़ लिया और हथियार छीन लिया। इस दौरान अपराधी ने उप डाकपाल के हाथ में काट भी लिया। शोर मचाने पर आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने डाकघर की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।
यह भी पढे
आरा में भाजपा नेता पर अंधाधुंध फायरिंग, तीन के खिलाफ FIR दर्ज
चलती कार में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, तीन बदमाशों ने पार की सारी हैवानियत
अफगानिस्तान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, भारत सहित कई देशों में महसूस हुए झटके