छपरा में बदमाशों का दुस्साहस, बैंक से लाखों लूटे.

छपरा में बदमाशों का दुस्साहस, बैंक से लाखों लूटे.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में बदमाशों के हौसले लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। गुरुवार को  छपरा और जमुई में दुस्साहसिक वारदातों को अंजाम दिया गया। छपरा में बंधन बैंक में घुसकर लूटपाट की गई। जमुई में सीएसपी संचालक से ढाई लाख रुपये और लैपटाप लूट लिया गया।

छपरा से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर बैककर्मी खाना खाने की तैयारी में जुटे हुए थे। इसी बीच करीब सात-आठ की संख्या में अपराधी बैक में प्रवेश कर गए और बैंक मौजूद शाखा प्रबंधक अरुण कुमार सिंह सहित चार अन्य कर्मियों हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया। अपराधियों ने सभी के हाथ बांध दिए और मुंह पर टेप भी चिपका दिया। फिर कैश काउंटर में मौजूद कुल एक लाख पचासी हजार रुपये की लूट लिये और फरार हो गए। जाते-जाते अपराधी सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी अपने साथ लेते गए।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि सभी अपराधी हथियार से लैस थे। चार अपराधी बैंक के अंदर आए और बाकी चार अपराधी सीढ़ी से लेकर मुख्य गेट तक निगरानी में लागे हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा मशरक इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी।

उधर जमुई में मंगरार मोड के समीप गुरुवार को बदमाशों ने एक सीएसपी संचालक से ढाई लाख रुपए नगद और लैपटॉप लूट लिया। पीड़ित सीएसपी संचालक घोरलाही निवासी लक्षमण यादव के पुत्र राजीव कुमार ने कहा कि घटना के बाद बदमाश चारपहिया वाहन पर सवार होकर फरार हो गए।

मंगरार से आए कुछ ग्रामीणों ने बेलहर तक उक्त वाहन का पीछा भी किया लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे। इसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन मे जुट गईं। पीड़ित राजीव मंगरार गांव में एसबीआई का सीएसपी चलाता है।

राजीव ने बताया कि एक दिन पूर्व उसने लक्ष्मीपुर स्थित सीएसपी की मुख्य शाखा से ढाई लाख़ रुपये की निकासी की थी जिसे अगले दिन सीएसपी के ग्राहकों के बीच वितरित करना था। बैंक से पैसा लेकर आने में देर हो जाने के कारण वह मंगरार स्थित सीएसपी की शाखा न जाकर अपने घर घोरलाही चला गया था। गुरुवार को सीएसपी संचालक को बदमाशों ने मंगरार मोड़ के पास रोका और फिर हथियार का भय दिखाकर उसका बैग छीन लिया।

बैग में एक लैपटॉप के अलावा ढाई लाख रुपये नगद था। संचालक ने कहा कि  भय पैदा करने के लिए बदमाशों ने डंडे से पीटा भी था। पीड़ित ने बताया कि वाहन पर एक ड्राइवर सहित तीन बदमाश सवार थे। इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय पंडित ने कहा कि बदमाशों की पहचान की जा रही है। मामले का जल्द ही खुलासा कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़े…

Leave a Reply

error: Content is protected !!