छठपूजा के मौके पर आयोजित देवी जागरण में रातभर झूमे श्रोता
* छठपूजा पर आयोजित किया गया सांस्कृतिक कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा के मौके पर सीवान जिला अंतर्गत बड़हरिया के भगवानपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत देवी जागरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली, डॉ जहीरुद्दीन अहमद,पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, संजीव सीवानी, सरपंच हैदर अली,उदय कुमार आदि ने फीता काटकर किया।
इस मौके पर लोकगायक बुलेट राज,निरंजन राज और लोकगायिका मनीषा राज ने देवी जागरण, भक्ति गीत,भजन,छठगीत आदि की शानदार गायकी प्रस्तुत कर सभी को मंत्र – मुग्ध कर दिया।इस मौके पर मुख्य अतिथि समाजसेवी डॉ अशरफ अली ने कहा कि छठ महापर्व पर इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन बहुत अच्छी पहल है। छठ आस्था का महापर्व है और लोग इस पर्व क पूरी आस्था एवं स्वच्छता के साथ मनाते हैं।
छठ पर्व मे सूर्य भगवान की पूजा होती है और वैज्ञानिक रूप से भी सूर्य का काफी महत्व है क्योंकि सूर्य के बिना इस दुनिया क संचालन संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से आपसी सौहार्द बढ़ता है। सामाजिक कटुता और दूरी घटती है।
आयोजित कार्यक्रम में आयोजक सूर्यवंशम् परिवार के सदस्यों कमलेश सिंह, डॉ आरके सिंह, भानुप्रताप सिंह बाबू आदि ने डॉ अशरफ अली,डॉ जहीरुद्दीन अहमद, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, सरपंच हैदर अली, स्कूल संचालक संजीव सीवानी, पत्रकार नेयाज अहमद सहित लोकगायक बुलेट राज,निरंजन राज और मनीषा राज को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर श्याम कुमार, रंजन कुमार सिंह, सुरेश सिंह,श्रीकांत सिंह,रमाकांत सिंह,मन जी,पंकज सिंह, जीतेंद्र सिंह, अनुज सिंह सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
बिहार में आंख खुलते ही अपराधी ने लुट लिया पेट्रोल पंप, CCTV खंगालने में जुटी पुलिस
दो कुख्यातों को हथियार के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिल्ली में पोस्टेड एयरफोर्स जवान का बिहार में मर्डर
पी.के.सिन्हा को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी), बिहार के अध्यक्ष के रूप में चुना गया
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने को मिला उत्कृष्ट पावापुरी सम्मान
बाल संसद के बैठक को सांसद सिग्रीवाल हुए शामिल