उर्स पाक में आयोजित कव्वाली में रातभर झूमते रहे श्रोता
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड के पकड़ी सुल्तान के बाबा हाजी हसरत अली शाह के मजार पर 17 वां दो दिवसीय उर्स पाक का आयोजन किया गया। उर्स में रात मे कोलकाता से आये शाह वारसी, इश्तेयाक आलम वारसी,ताज वारसी,समर अंदाज आदि कव्वालों ने हाजी हसरत अली शाह की शान में कव्वाली पेश की। जिस पर हसरत अली शाह के मुरीद और अकीदतमंद रातभर झूमते रहे।
कोलकाता के शायर शब्बीर वारसी,शब्बर वारसी,अली अदनान आदि ने अपने नातिया कलाम और सूफियाना कलाम से महफिल को गुलजार कर दिया।वहीं दिनभर बाबा शाह के जियारत का दौर चला। मजार पर इबादत का जो सिलसिला शुरू हुआ,देर रात तक चलता रहा।
पूरे दिन लोगों ने चारदपोशी कर नजरानेे अकीदत पेश की। इस मौके पर बाबा हसरत अली शाह वारसी ट्रस्ट के सदर शमीम अंजुम वारसी ने पंचायत समिति सदस्य मधुप मिश्र, पूर्व उपप्रमुख फहीम आलम, शायर नूर सुल्तानी, डॉ समी बहुआरवी,पत्रकार सेराजुल हक सहित अन्य लोगों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा काम मुहब्बत बांटना है,हम बांटते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि यह हिंदुस्तानी तहजीब है कि सभी एक है। इस मौके पर रशीद अहमद, सुल्तान अहमद लड्डू, असगर रहमानी, मो हबीबुल्लाह, अकबर अली,शकील वारसी, भोलू, हैदर अली वारसी, असलम अली वारसी, मुर्शीद अली वारसी, उमर वारसी सहित अन्य अकीदतमंद और बाबा के मुरीद मौजूद थे। समापन पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष शमीम अंजुम वारसी ने सभी का आभार जताया।
यह भी पढ़े
ठाकुरबाड़ी से करोड़ों रुपये की 13 मूर्तियों की लूट, महंत की हत्या.
मां बच्चों के साथ खुद में लगायी आग,क्यों?
एसपी ने थानेदार को क्यों किया सस्पेंड?