औरंगाबाद पुलिस ने ट्रक पर लोड एसी चोरी कांड का किया सफल उदभेन
14 AC किया बरामद, ट्रक सहित दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के औरंगाबाद जिला के मदनपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड से सटे एचपी पेट्रोल पंप के पास 31 मई 2024 को ट्रक नंबर BR 2F 5387 से 27 AC चोरी होने का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले को लेकर आदित्य विजन लिमिटेड कंपनी गया के गोदाम इंचार्ज मदनपुर थाना में कांड संख्या 218/24 में प्राथमिकी दर्ज कराया था।
जिसमें उल्लेख किया था कि 31 मई 2024 को गया स्थित गोदाम से सासाराम स्टोर में पहुंचने के लिए उक्त ट्रक के माध्यम से 100 AC लेकर ट्रक चालक गया जिला के बिजाहरा मठ निवासी रामेश्वर सिंह के पुत्र रंजीत कुमार रवाना हुआ।उपरोक्त ट्रक से मदनपुर थाना अंतर्गत जीटी रोड से सटे एचपी पेट्रोल पंप के पास से 27 AC चोरी कर होने की जानकारी मिली। इस मामले में ट्रक चालक रंजीत कुमार एवं ट्रक कंपनी के मालिक मिथिलेश कुमार वर्मा एवं मालिक संजीत कुमार के विरुद्ध आदित्य विजन लिमिटेड कंपनी गया के गोदाम इंचार्ज ने प्राथमिकी की दर्ज करवाया था।
उपरोक्त घटना के उपरांत पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और वैज्ञानिक पद्धति एवं मानवीय सहयोग से इस कांड का सफल उद्वेदन किया। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 अमित कुमार ने बताया कि इस घटना में संलिप्प्ट पूर्णिया जिला के कस्बा थाना क्षेत्र के कस्बा गांव निवासी मोहम्मद शाहिद एवं रोहतास जिला के गोडा़री थाना क्षेत्र के जमुआ गांव निवासी विश्वनाथ सिंह के पुत्र अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ रिंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी की घटना में संलिप्त एक ट्रक UP14FT 2610 एवं 14 AC बरामद किया गया है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
नहर में पानी बहने की जगह धूल उड़ने से बढ़ी किसानों की चिंता
मुफ्त राशन के लिए 30 जून तक कराएं ई-केवाईसी, वरना नहीं मिलेगा राशन
हीट स्ट्रोक से दो की मौत,आधा दर्जन बीमार