ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 480 रन पर ऑलआउट,अश्विन को 6 विकेट मिले.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट में भारत से 444 रन से आगे है। शुक्रवार को दूसरे दिन स्टंप्स पर भारत ने बगैर नुकसान के 44 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा 17 और शुभमन गिल 18 रन के निजी स्कोर पर नाबाद हैं।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 480 रन पर ऑलआउट हो गई है। ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रनों की पारी खेली, जबकि कैमरून ग्रीन (114 रन) ने अपना पहला टेस्ट शतक जमाया। ख्वाजा-ग्रीन के अलावा, टॉड मर्फी ने 41, कप्तान स्मिथ ने 38, नाथन लायन ने 34 और ट्रेविस हेड ने 32 रन का योगदान दिया।
भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। मोहम्मद शमी को 2 विकेट मिले। अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट।
ख्वाजा-ग्रीन के बीच 200+ की साझेदारी
ओपनर उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन ने 208 रन की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। इस साझेदारी को रविचंद्रन अश्विन ने तोड़ा। उन्होंने ग्रीन को भरत के हाथों कैच कराया। तब ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 378 रन था।
पहली पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
- पहला: 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर जडेजा ने ट्रेविस हेड को कैच किया। हेड अश्विन की इस बॉल पर बड़ा हिट करना चाहते थे।
- दूसरा : 23वें ओवर की दूसरी बॉल पर मोहम्मद शमी ने मार्नस लाबुशेन को बोल्ड कर दिया। लाबुशेन 20 बॉल पर 3 रन ही बना सके।
- तीसरा : रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड कर दिया।
- चौथा : पीटर हैंड्सकॉम्ब को शमी ने कमाल का बोल्ड किया।
- पांचवां : आर अश्विन की बॉल ग्रीन के बल्ले का किनारा चूमते हुए भरत के दस्तानों में चली गई।
- छठा : एलेक्स कैरी को अश्विन ने शार्ट थर्ड मैन पर अक्षर पटेल के हाथों कैच कराया।
- सातवां : अश्विन की बॉल पर श्रेयस अय्यर ने मिचेल स्टार्क को शार्ट लेग पर कैच किया।
- आठवां : तीसरे सेशन की आखिरी बॉल पर अक्षर पटेल ने उस्मान ख्वाजा को LBW कर दिया।
- नौवां : अश्विन ने टॉड मर्फी को LBW कर दिया।
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (WK), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, पीटर हैंड्सकम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, टॉड मर्फी और मैथ्यू कुहनेमन।
प्रधानमंत्री ने कप्तानों को दी टेस्ट कैप
टॉस से पहले PM मोदी और ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बेनीज ने अपने कप्तानों रोहित शर्मा और स्टीव स्मिथ को टेस्ट कैप भी दी। गोल्फ कार्ट में बैठकर दोनों प्रधानमंत्रियों ने स्टेडियम का मुआयना भी किया।- यह भी पढ़े……………..
- मातृ-शिशु देखभाल, ओपीडी व इमरजेंसी सेवाओं में बेहतरी को ले आवश्यक कदम उठाने के लिए दिशा-निर्देश:
- JNU भारत की सांस्कृतिक एकता का जीवंत प्रतिबिंब है : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु
- सिसोदिया 7 दिन तक ED की हिरासत में रहेंगे,क्यों?