बिहार में ऑटो की ट्रक से आमने-सामने हुई भिड़ंत, एक की मौत
पिंडदान करने जा रहे यात्रियों से भरी बस पलटी, टोटो चालक की मौत
बिहार में बड़ा नाव हादसा, नौ लोगों का शव मिला
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में लखीसराय के सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा नीरपुर गांव के समीप एनएच 80 पर ट्रक की ऑटो से आमने-सामने हुई भिडंत में ऑटो पर सवार एक 18 वर्षीय युवक सत्यम कुमार की मौत हो गयी. जबकि आधा दर्जन अन्य लोग जख्मी हो गये. मृतक सत्यम कुमार सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जकड़पुरा निवासी राजू ठाकुर का पुत्र है. घटना रविवार शाम करीब तीन बजे की है. इधर, घटना में घायल सूर्यपुरा नयाटोला गांव के मरहूम मो. जमाल के 45 वर्षीय पुत्र मो. फिरोज उर्फ भोलू की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. सूर्यगढ़ा सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये बेगूसराय ले जाया गया है.
ट्रक चालक ने खोया संतुलन
ऑटो पर सवार पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा के मरहूम मो. सुलेमान का पुत्र मो. मंजूर ने बताया कि ऑटो लखीसराय से सूर्यगढ़ा आ रहा था. ऑटो पर करीब एक दर्जन यात्री सवार थे. नीरपुर गांव शिवम हीरो बाइक शो रूम के समीप लखीसराय की ओर जा रही ट्रक का चालक के संतुलन खो देने से ट्रक विपरीत साइड में चला गया और ऑटो से उसकी आमने-सामने भिड़ंत हो गया. ट्रक पर सेना के जवान चुनाव कार्य के लिये जा रहे थे. घटना में गंभीर रूप से घायल सत्यम कुमार को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिये सूर्यगढ़ा सीएचसी भेजा गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी.
एक घायल को लखीसराय किया गया रेफर
सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि नीरपुर गांव के पास ऑटो की ट्रक से भिड़ंत हुई है. जिसमें एक व्यक्ति के मौत होने की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जानकारी ले रही है. घटना में ऑटो पर सवार आदुपुर गांव के स्व. भुवनेश्वर राय के पुत्र ऑटो चालक शोभन राय के अलावा सूर्यगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी पंकज कुमार की पत्नी 45 वर्षीया सुनीता कुमारी एवं अभय कुमार की पत्नी 36 वर्षीया रूपम देवी का इलाज सूर्यगढ़ा सीएचसी में किया गया.
जबकि पुरानी बाजार सूर्यगढ़ा के मो. मकबूल का पुत्र 44 वर्षीय मो. आसीन व इसी टोला के मरहूम मो. सुलेमान का पुत्र मो. समसुल का इलाज सूर्यगढ़ा के एक निजी क्लिनिक में किया गया. इनमें से घायल सुनीता कुमारी को चिकित्सक द्वारा सदर अस्पताल लखीसराय रेफर किया गया है.
पिंडदान करने जा रहे यात्रियों से भरी बस पलटी, टोटो चालक की मौत
गया जिले के आमस थाना क्षेत्र में अकौना गांव से कुछ दूरी पर यात्रियों से भरी बस पलट जाने की सूचना है. इस दौरान टोटो चालक की मौत हो गयी है. वहीं बस में सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है. यह घटना रविवार को राज फ्यूल स्टेशन नामक पेट्रोल पंप के सामने जीटी रोड के उत्तरी लेन पर घटी है. बताया जाता है कि बस में सवार सभी लोग आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा के तायरमा के रहने वाले हैं, जो उत्तरप्रदेश के वाराणसी से गया पिंडदान-तर्पण करने बस से जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि उक्त स्थल पर आगे-आगे चल रही एक टोटो में पश्चिम से पूरब की ओर जा रही बस पीछे से टक्कर मरते हुए जीटी रोड किनारे करीब 10 फुट गड्ढे में पलट गयी.
घटना में टोटो चालक की मौत
बस के पलटने और सवारियों की चीख पुकार सुन कर आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े. घायलों की सहायता करने वाले पेट्रोल पंप कर्मी उत्तम कुमार व अरुण सिंह आदि ने बताया कि जब आवाज सुनकर दौड़े, तो देखा की बस और टोटो दोनों जीटी रोड किनारे गड्ढे में पलटी है. टोटो चालक की मौत हो चुकी थी. उस पर सवार दो लोग टोटो के नीचे दबे थे. बस में सवार यात्री भी जान बचाने के लिए चिल्ला रहे थे. इसी बीच और ग्रामीण व जीटी रोड से गुजर रहे लोग पहुंच गये. इनके सहयोग से टोटो के नीचे दबे दो लोगों के अलावा बस का शीशा तोड़ कर सभी यात्रियों को बाहर निकाला. घायलों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल शेरघाटी भेजा गया.
शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में घायलों का चल रहा इलाज
बस सवार यात्रियों ने बताया कि अचानक बस कैसे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, पता ही नहीं चला. इधर, दुर्घटना की सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची आमस थाने की पुलिस व अधिकारी रंजीत कुमार ने बताया की मृतक की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के गोविंदपुर परसावां निवासी कृष्ण प्रसाद के पुत्र 28 वर्षीय अभय कुमार के रूप में की गयी है.
बस में सवार घायल विजयवाड़ा के तायरमा निवासी एम सुधा, वेंकटेश्वर राव, एस इंद्रा और सरस्वती आदि का इलाज शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में किया जा रहा है. टोटो पर सवार घायल का इलाज कहां हो रहा है. यह पता नहीं चल पा रहा है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राजेश प्रसाद सिंह ने बताया कि सभी यात्री मामूली रूप से घायल हैं. बताया जाता है कि बस में कुल 13 यात्री सवार थे. इनमें आधा दर्जन घायल हैं .
बिहार में बड़ा नाव हादसा, नौ लोगों का शव मिला
कटिहार के बरारी प्रखंड क्षेत्र के मरघिया में यात्रियों से भरी नाव बरंडी नदी में डूब गयी. नाव पलटने से 10 लोग नदी में डूब गए. गोताखोरों ने आज सात शव नदी से निकाला है. जबकि, दो शव कल शाम को निकाले गए थे. कल शाम तीन लोगों को स्थानीय गोताखोरों ने किसी तरह से डूबने से बचाया. घटना की जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण नदी के किनारे पहुंच गए. वहीं पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गयी. बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने के कारण हादसा हुआ है. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. इसे लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतक के आश्रितों को 4-4 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
मजदूरी करके लौट रहे थे लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव में सवार ज्यादातर ग्रामीण मजदूरी करके लौट रहे थे. इसके अलावा बच्चे और महिलाएं भी शामिल थीं. बीच नदी में अचानक नाव डगमगा गयी. नाविक कुछ समझ पाते इससे पहले हादसा हो गया. जिन लोगों की शव मिला है उनकी पहचान महेश पासवान की पत्नी उमा (42) और दिनेश पासवान की पुत्री रूबी (12) के रूप में हुई है.
वहीं लापता लोगों में डूबने शकील (6 वर्ष) पिता इफ्तेखार आलम, कुंती देवी (42 वर्ष) पति महेश पासवान, बबीता कुमारी (19 वर्ष) पिता जगदीश पासवान, दुखन पासवान (51 वर्ष) पिता स्व रामौतार पासवान और रूचि कुमारी (16 वर्ष) पिता दुखन पासवान शामिल हैं.
अंधेरा होने से रुका राहत कार्य
घटना के कुछ देर बाद शाम हो गयी. ऐसे में बचाव और राहत कार्य में बड़ी परेशानी होने लगी. इसके बाद राहत कार्य को रात तक के लिए रोक दिया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नाव कई छोटे बच्चे सवार थे, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं मिली है. लोगों को जैसे-जैसे दुर्घटना के बारे में जानकारी मिल रही है.
घटना स्थल पर अपनी तलाश में पहुंच रहे हैं. घटना की खबर मिलते ही पश्चिम बारीनगर पंचायत की प्रतिनिधि अबदुल्लाह, नियमातुर रहमान, विधायक विजय सिंह, जिप सदस्य गुणसागर पासवान, जदयू अध्यक्ष मनोज कुशवाहा, बीडीओ पूरण साह, सीओ ललन कुमार मंडल, थानाध्यक्ष विधानचन्द्र, सीआई मृत्युंज्य कुमार मौके पर पहुंच गए. रविवार को पुनः पांच शवों की तलाश होगी.