नवगछिया स्टेशन से यात्रियों को लेकर आ रही ऑटो की हाइवा से टक्कर

नवगछिया स्टेशन से यात्रियों को लेकर आ रही ऑटो की हाइवा से टक्कर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

नशेड़ियों का आतंक, सरेराह लोगों से छीनते रुपये, महिलाओं से करते छेड़खानी

सड़कों को काटकर छोड़ा, नगर आयुक्त के आदेश की एजेंसी को परवाह नहीं

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

भागलपुर के नवगछिया में ऑटो और हाइवा की टक्कर में लगभग एक दर्जन यात्री जख्मी हो गये. नवगछिया रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर आ रही ऑटो हादसे का शिकार हो गयी. विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के गरैया चौक पर ये घटना बुधवार को हुई. हाइवा से हुई टक्कर में ऑटो सवार दर्जन भर यात्री जख्मी हो गये. नवगछिया में इलाज के बाद चार लोगों को रेफर कर दिया गया.

हादसे का शिकार हुए ऑटो के ड्राइवर ने बताया कि नवगछिया स्टेशन से 11 सवारियों को लेकर वो भागलपुर के सबौर जा रहे थे. इस दौरान विक्रमशिला पुल पहुंच पथ के गरैया चौक पर पेट्रौल पंप के पास एक हाइवा ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी.

एक जख्मी की पत्नी गौरी देवी ने बताया कि वो लुधियाना से आई थीं और नवगछिया स्टेशन पर उतरकर ऑटो पर सवार होकर घर जा रही थीं. उनका घर गोराडीह प्रखंड में आता है. लेकिन अचानक विक्रमशिला सेतु पहुंचने से पहले ही ऑटो की टक्कर एक हाइवा ट्रक से हो गयी. जिसमें उनके पति जख्मी हो गये हैं.

दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल ले जाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद कुछ लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. बता दें कि बुधवार को नवगछिया में एक और सड़क हादसा हुआ था जहां एक पिकअप वैन ने स्कूली बच्चों से भरी ऑटो में टक्कर मार दी थी.

नशेड़ियों का आतंक, सरेराह लोगों से छीनते रुपये, महिलाओं से करते छेड़खानी

भागलपुर में नशे की लत ने युवाओं को जकड़ लिया है. नशे में धुत्त नशेड़ी अब आम लोगों के लिए मुसीबत की वजह बन गये हैं. मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के हसनगंज मोती मिश्रा लेन रोड में रहने वाले लोग इन दिनों दहशत में हैं. इसकी वजह है शाम होते ही पूरे इलाके में नशेड़ियों का आतंक. रोड के किनारे खड़े होकर ये नशेड़ी कभी महिलाओं से छेडखानी, तो कभी आम लोगों के साथ मारपीट करते हैं.

जबरन नशे के लिए रुपये वसूलते नशेड़ी

इतना ही नहीं मुहल्ले में रहने वाले लोगों को पकड़ कर नशेड़ी जबरन नशे के लिए रुपये वसूलते हैं. इससे आजिज लोग अब आंदोलन की बात करने लगे हैं. यहां रहने वाले लोगों का कहना है शाम को अगर यहां से महिलाएं गुजरती हैं, तो उन पर भद्दे-भद्दे कमेंट किये जाते हैं. यहां रहने वाले कुछ असामाजिक तत्व नशे के लिए स्थानीय कुछ लोगों को जबरन रोक उनसे रुपये की मांग करते हैं.

पुलिस का भय नहीं, पैसा नहीं देने पर मारपीट आम

नशे के लिए जबरन रूपये मांगे जाने पर अगर को मना कर दे तो नशेड़ी उसके साथ मारपीट भी करते हैं. इस तरह की घटना इस इलाके में आम है. पुलिस गश्ती वाहन इस इलाके में नहीं आता है. इससे ये असामाजिक तत्व आतंक मचाते रहते हैं. इलाके में रहने वाले छोटे-छोटे बच्चे ब्राउन शूगर के आदी हो गये हैं. पिछले कुछ माह से नशेड़ियों की संख्या अचानक से बढ़ गयी है.

हबीबपुर में कार चालकों को बनाते निशाना

ऐसी ही कुछ शिकायतें अन्य क्षेत्रों से सामने आ रही हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र कर रहे हैं. हबीबपुर थाना क्षेत्र में भी नशेड़ियों के आतंक की बात कही जा रही है. लोगों की शिकायत है कि मोटरसाइकिल या सड़क पर यूं ही कुछ लोग पहले से योजना बनाकर खड़े रहते हैं.

अगर आप कार से आ रहे हैं तो जबरन आपको रोककर कहेंगे कि तुमने मेरी बाइक में टक्कर मार दी और अब पैसे निकालो. पैसे नहीं देने पर मारपीट तक करते हैं. कई लोगों ने ये शिकायत सामने रखी और बताया कि नशेड़ियों का गिरोह ये काम सरेआम कर रहा है. आम लोग परेशान हैं.

तिलकामांझी हटिया रोड की घटना

नशेड़ी और चोरी की घटना से शहरी इलाके में रहने वाले लोग परेशान हैं. सोमवार की रात तिलकामांझी हटिया रोड में एक पाइप की दुकान का शटर काटने का प्रयास किया गया. आवाज होने पर लोग जगे तो देखा कि एक युवक शटर काटने का प्रयास कर रहा है. आवाज दी तो दुकान के बाहर रखे पाइप लेकर भाग गया.

सैंडिस मैदान में लगे टाइल्स व ग्रिल की चोरी

वहीं तिलकामांझी हटिया रोड में पैथोलाॅजी का ताला भी रात में तोड़ने का प्रयास किया जा रहा था. नशेड़ी सैंडिस मैदान में लगे टाइल्स की चोरी करने में भी पीछे नहीं हट रहे हैं. कभी टाइल्स की चोरी तो तो कभी दीवार पर लगे ग्रिल को काट लिया जाता है.

सड़कों को काटकर छोड़ा, नगर आयुक्त के आदेश की एजेंसी को परवाह नहीं

भागलपुर में शहर की सड़कों के चौड़ीकरण के साथ ही पाइप बिछाने का काम जारी है. इसको लेकर शहर की कई सड़कों को काट दिया गया है. ऐसे में फिलहाल लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. मंगलवार को भी कई जगहों पर जाम के कारण लोग परेशान रहे.

बच्चों को भी जाम से परेशानी

तिलकामांझी से मायागंज जानेवाली सड़क हो या फिर दूसरी सड़कें. विद्यालयों में छुट्टी के बाद बच्चों को भी जाम से परेशानी हुई, बसें फंसी तो पैदल जाना पड़ा घर. अभिभावकों को भी रिक्शा छोड़ पैदल ही घर तक जाना पड़ा. लोगों का कहना था कि जब सड़क बनेगी, तब राहत की उम्मीद है, पर फिलहाल तो यह परेशान ही कर रहीं हैं.

नगर आयुक्त ने एक बार फिर जारी किया सख्त निर्देश

नगर आयुक्त का आदेश कार्य एजेंसी नहीं मान रही है. एक माह पहले नगर आयुक्त ने कहा था कि खोदी गयी सड़क को री-स्टोर करें, तब आगे की सड़क को खोदें, लेकिन नगर आयुक्त के आदेश को एजेंसी ने नहीं माना. जो सड़कें खोदी गयी थी, वह री स्टोर नहीं हुई. एजेंसी के रवैये पर नगर आयुक्त ने मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक में नाराजगी जतायी और एक बार फिर कड़ा निर्देश दिया.

नये इलाके में सड़क खोदने पर रोक

नगर आयुक्त डॉ योगेश कुमार सागर ने जलापूर्ति के लिए नये इलाके में सड़क खोदने पर मंगलवार को रोक लगा दी. बैठक के दौरान जलापूर्ति योजना का कार्य देख रही वीएटेक व केसीपीएल एजेंसी के अधिकारियों की रिपोर्ट के आधार पर नाराजगी जतायी. उन्होंने कहा कि जिन इलाकों में सड़कों को काटा गया है, उसे 24 दिनों में री-स्टाेर करें. जब री-स्टाेर का कार्य पूरा हाे जाये, तभी नये इलाके में राेड काटने का कार्य करें. बैठक में उन्होंने बुडकाे के कार्यपालक अभियंता नागेंद्र नाथ मिश्रा काे गंभीरता से माॅनीटरिंग का निर्देश दिया.

बरारी श्मशान घाट रोड में सड़क रिपेयरिंग का कार्य

दोपहर 12.30 से लेकर 02.30 तक बैठक चली. इस दाैरान नगर आयुक्त ने बरारी श्मशान घाट रोड में सड़क रिपेयरिंग का कार्य करने वाली एजेंसी वीएटेक पर रोक लगाते हुए कहा कि उस इलाके में आप सड़क नहीं बनायें. अब वहां स्मार्ट सिटी कंपनी से सड़क बनवायी जायेगी. दरअसल उस इलाके में लोगों ने रोड की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाया था, इसके बाद यह बदलाव किया गया है. समीक्षा बैठक में कहा गया कि बरारी बियाडा जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले अंडरपास से हाइ स्कूल होते हुए तिलकामांझी मार्ग तक जाने वाली सड़क स्मार्ट सड़क बनेगी. इसे स्मार्ट सिटी द्वारा बनाया जायेगी.

बरारी अंडर पास के पास सड़क

बरारी अंडर पास के पास जलापूर्ति योजना के तहत बड़ी वाली पाइप सड़क काट कर बिछायी गयी है. जो हाउसिंग बोर्ड के आगे तक बिछाया गया है. इससे रोड खराब हो गया है. पाइप बिछाने के बाद भी टेक एजेंसी द्वारा हाइ स्कूल के पास से सड़क को समतल किया जा रहा है. लेकिन बारिश होने से पूरी सड़क कीचड़मच हो जाती है. अब इस मार्ग को सिटी योजना के तहत बनाया जायेगा. जल्द ही स्मार्ट सिटी लिमिटेड के इस मार्ग बनाया जायेगा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!