सीवान के सम्पूर्ण विकास का वादा है ऑटो रिक्शा-हिना शहाब
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान नगर स्थित तुलसी वाटिका बबुनिया रोड में सीवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया गया. इस प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा किया.
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए दावा किया की वह सीवान की बेटी है और हमेशा सुख दुःख में खड़ी रहती है इसलिए यहाँ की जनता का उन्हें आशीर्वाद मिलेगा. उन्होंने सीवान में किसी भी तरह की लड़ाई से इंकार करते हुए बोली की उन्हें जनता पर भरोसा है. उन्होंने सीवान में उनके पति द्वारा किये गये विकास कार्यों पर चर्चा करते हुए बताया की उसी गति से आगे भी विकास होते रहे.
राजद छोड़ने और निर्दलीय प्रत्याशी बनने तक के सफर पर भी चर्चा की. उन्होंने बताया की वह चुनाव नहीं लड़ने का फैसला कर चुकी थी लेकिन समाज के बीच से उठी आवाज़ ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए मज़बूर कर दिया. वह बोली की वह राजद नहीं छोड़ी थी लेकिन जनता का यह फैसला था इसलिए वह निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया.
पिछले 15 वर्षों में सीवान की उपेक्षा की गयी. जिस दल को खून पसीना देकर किरासन तेल बनकर लालटेन जलाने का काम किया उससे उनके जीवन में खुशहाली नहीं आयी बल्कि उपेक्षा ही की गयी. इस अवसर पर निर्दलीय प्रत्याशी हिना शहाब के चुनाव चिन्ह ऑटो रिक्शा का लोकार्पण भी किया गया.
हिना शहाब ने बताया की यह रिक्शा गरीबों और मज़लूमो की सवारी है और उन्हें उम्मीद है की लोग इसी ऑटो रिक्शा की सवारी करके दिल्ली पहुंचेंगे.
हिना शहाब ने अपने कार्यालय से टेंपो को हरि झंडी दिखा कर रवाना किया, जिसमें वह खुद सवार थी. यही नहीं टेंपो में हिना बैठी और शहर भी घूमा. हिना शहाब का यह दृश्य देखने वालों का तांता लगा रहा, लोग हिना शहाब की एक झलक पाने के लिए बेताब दिखें. इस दौरान हिना शहाब ने अपने प्रधान कार्यालय से लेकर श्रीनगर तक टेंपो का सवारी की.
इस अवसर पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष लीलावती गिरी, परमात्मा राम,विजय सिंह,डा. अनु बाबू, अभिषेक कुमार,बागेन्दर पाठक, सुभाष सोनी सुनील पासवान, सुरेन्द्र सिंह (रेनूआ) इत्यादि मौजूद थे.
- यह भी पढ़े……………
- पाकिस्तान की इज्जत करो, उसके पास एटम बम है- मणिशंकर अय्यर
- क्यों कटा वरुण गांधी का टिकट ?
- सेवा ट्रस्ट यू.के. इंडिया ने कुष्ठ आश्रम में मनाया मातृ दिवस व अक्षय तृतीया