समस्तीपुर में तय रूट पर ही ऑटो व ई-रिक्शा का होगा परिचालन, बगैर कोड के वाहन पकड़ाने पर होगा जुर्माना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के समस्तीपुर जिला मुख्यालय के शहरी क्षेत्र में ऑटो व ई-रिक्शा का परिचालन तय रूट पर ही करना होगा। सभी ऑटो व ई रिक्शा पर थानाध्यक्ष कोड लगायेंगे। बगैर कोड के वाहन को पकड़ कर जुर्माना किया जाएगा।
यह बातें परिवहन व ऑटो चालक यूनियन की बैठक अध्यक्षता करते हुए महामंत्री डा. एसएमए इमाम ने कही। उन्होंने कहा कि एसडीओ की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इसका पालन सभी को हर हाल में करना है। सभी को यातायात संबंधी फार्म भरने का भी निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि चौक चौराहों पर रंगदारी मुद्दो को भी बैठक में उठाया गया है। इसके निदान को लेकर भी कदम उठाया जाएगा। यही नहीं बस स्टैंड संचालक की ओर से दस व बीस रूपये जो वसूला जा रहा है। इसको अविलंब बंद नहीं कराया जाता है तो आंदोलन का रूख अख्तियार किया जाएगा। मौके पर मो. हुसैन गब्बर, मो. इलियास, बीपीओ झा, प्रमोद कुमार, सुरज, अशोक राय, सुरेन्द्र राय सहित अन्य ऑटो चालक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस के रियल सिंघम एवं पुलिस महानिरीक्षक मनु महाराज हमीरपुर पहुंचे
कुचायकोट पुलिस ने बाईक चोर गिरोह का किया खुलासा
मेंहदार में श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ ने किया बैठक
मेंहदार में श्रावणी मेला को लेकर एसडीओ ने किया बैठक
किसान सलाहकारों का 18वें दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल रहा जारी
सिधवलिया थाना अंतर्गत छिनतई कांड का उदभेदन
सिवान : मनोज सिंह पर फायरिंग, तीन के खिलाफ रघुनाथपुर थाने में केस दर्ज
डीएम के जनता दरबार में किसान ने लगायी नीलगाय के आतंक से निजात की गुहार
वयम राष्ट्रे जागृयाम पुरोहिताः