अवनीश के जिला जज की परीक्षा पास कर गांव आने पर हुआ भव्य स्वागत
करपलिया गांव के स्व0 रविन्द्र नाथ तिवारी शिक्षक के पुत्र है अवनिश
जगदीशपुर बाजार पर क्षेत्र के लोगों ने बैंड बाजा के साथ किया भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के गाेरेयाकोठी प्रखंड के करपलिया गांव निवासी स्व0 रविन्द्र नाथ तिवारी शिक्षक एवं स्व0 कांति देवी के छोटे पुत्र अवनीश कुमार द्वारा जिला जज की परीक्षा पास कर प्रथम बार गांव आने पर क्षेत्र के लोगों ने जगदीशपुर बाजार में बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत किया।
आपको बताते चले कि रविवार की दोपहर जगदीशपुर बाजार में हजारों की संखा में क्षेत्र के लोगों ने बैंड बाजार के साथ फूल माला पहना एवं अंग वस्त्र प्रदान कर अवनीश का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।
ज्ञाात हो कि अवनीश गृह विभाग, बिहार सरकार के अभियोजन पदाधिकारी के रूप में गोपालगंज में पदस्थापित रहते हुए उच्च न्यायालय, पटना द्वारा आयोजित जिला जज की परीक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने गांव, क्षेत्र ही नहीं बल्कि जिले का नाम रौशन किया है।
परीक्षा पास करने के बाद पहली बार गोपालगंज से अपने गांव करपलिया आने के दौरान जगदीशपुर बाजार में ग्रामीणों एवं क्षेत्र के लोगों ने बैंड बाजा के साथ भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस दौरान अवनीश ने बड़ों को पैर छुकर प्रणाम किया वहीं छोटो को स्नेह प्रदान किया।
इस मौके पर अवनीश ने कहा कि कठिन परिश्रम, माता-पिता, गुरूजनों, सगे-संबंधियों के आर्शीवाद एवं ईश्वर की अहेतुकी कृपा के फल स्वरूप आज यह सफलता मुझे प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर लक्ष्य के अनुसार कठिन परिश्रम किया जाय तो सफलता कदम चुमती है। इसके पश्चात अवनीश जंगलीबाबा महादेव के दरबार में सपरिवार जाकर पूजा अर्चना किया।
इस मौके पर रजनीश तिवारी, सुधांशु तिवारी, वृजकिशोर तिवारी अधिवक्ता, राजकिशोर तिवारी, पूर्व मुखिया शंकर, प्रो0 डा0 अशोक प्रियंबद, भाजपा मंडल अध्यक्ष श्याम किशोर तिवारी, भाजपा नेता प्रमोद कुमार तिवारी, संजय पांडेय, प्रकाश चंद्र तिवारी, जनसुराज के राजीव रंजन पांडेय, योगेन्द्र तिवारी,
योगेन्द्र तिवारी शिक्षक,धनकेश्वर प्रसाद शिक्षक, मंजय मिश्रा, देवेन्द्र प्रसाद, धीरज तिवारी, आलोक कुमार तिवारी, विभांशु तिवारी, विजय उपाध्याय, चौबे जी, हरिकिशोर तिवारी सहित सैकड़ों लोगों ने माला पहनाकर अवनीश का अभिंनदन एवं स्वागत किया।
यह भी पढ़ें
बिहार में भूमि सुधार उप-समाहर्ता मैत्री सिंह हुई निलंबित
बिहार में जमीन सर्वे की समय सीमा बढ़ाई गई
जिलाधिकारी ने जीर्ण-शीर्ण भवनों को पुस्तकालय में बदल दिया,कैसे?
एक ऐसा जिला जिसके सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक पुस्तकालय हैं