विज्ञानंद केंद्रीय विद्यालय के अवनीश ने राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीता
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
बिहार राज्य के खेलकूद विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा पाटलिपुत्र खेल परिसर में 21 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक वेट लिफ्टिंग का प्रतियोगिता आयोजित किया गया । इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिले के अंडर 17 एंड अंडर-19 के बालक एवं बालिका ने भाग लिया ।
अंडर 17 बालक वर्ग में विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय के छात्र अवनीश नारायण सिन्हा वर्ग 12th के छात्र ने स्नैच 47 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क 63 किलोग्राम मैं सिल्वर मेडल प्राप्त किया । इस प्रतियोगिता में बिहार के सभी जिले के निजी एवं सरकारी विद्यालय के छात्र भाग लेने के लिए पाटलिपुत्र खेल परिसर में उपस्थित हुए थे । अवनीश नारायण सिन्हा ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर विद्यालय एवं जिले का नाम रोशन किया है । सिल्वर मेडल प्राप्त होने पर विद्यालय परिवार में खुशी की लहर है । विद्यालय के निदेशक महोदय श्री विलास गिरी ने अवनीश नारायण सिन्हा को बधाई देते हुए पुरस्कार की घोषणा की । इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य जयप्रदा कुमारी एवं उपप्राचार्य कमलेश्वर प्रसाद गुप्ता. खेल शिक्षक अरिंदम चटर्जी और अन्य शिक्षक उपस्थित थे । विद्यालय के प्राचार्यI जयप्रदा कुमारी ने कहा कि अवनीश नारायण सिन्हा और खेल शिक्षक अरिंदम चटर्जी के कड़ी लगन और मेहनत का परिणाम है जिसके कारण सिल्वर मेडल प्राप्त किया । आशा है कि भविष्य में विद्यालय के और भी बच्चे राज्य और राष्ट्रीय स्तर के खेलों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे ।
विद्यालय प्रशासन एवं अभिभावक का सहयोग
खेलकूद में जिला राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में विद्यानंद केंद्रीय विद्यालय के छात्रों का कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है ।
विद्यालय के निदेशक विलास गिरी ने विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य अन्य कार्यक्रमों पर विशेष ध्यान देते हैं। खेलकूद में बच्चों का मनोबल बढ़े इसके लिए अभिभावक भी सहयोग करते हैं ।
खेल शिक्षक अरिंदम चटर्जी का विशेष भूमिका है जो बच्चों को तराशने का काम करते हैं ।
विद्यालय का यह प्रदर्शन केवल अवनीश के लिए नहीं है बल्कि सभी छात्र एवं छात्राओं के लिए प्रेरणादायक है । यह सिद्ध करता है कि सही मार्गदर्शन मेहनत एवं लगन से मंजिल हासिल किया जा सकता है ।
यह भी पढ़े
बिहार में एक बार फिर फर्जी दारोगा गिरफ्तार!
29 अक्टूबर मंगलवार को धनवंतरी जयंती एवं धनतेरस मनायी जाएगी
क्षेत्र स्तरीय ज्ञान-विज्ञान मेला में महावीरी विजयहाता का शानदार प्रदर्शन
पुण्यतिथि पर याद किए गए विद्यालय के संस्थापक सचिव केशवचंद्र वर्मा
सिधवलिया की खबरें :घर के सामने खड़े ट्रैक्टर की चोरी
पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी पर लगायी सुरक्षा की गुहार