‘फरवरी में अयोध्या जाने से करें परहेज’-पीएम मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की. बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इसको लेकर धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया. बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट के सभी मंत्रियों से फीडबैक ली, तो फरवरी में अयोध्या जाने से परहेज करने की सलाह भी दे डाली.
पीएम मोदी ने कैबिनेट मंत्रियों से फरवरी में अयोध्या जाने से परहेज करने की दी सलाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों से फरवरी महीने में अयोध्या की यात्रा नहीं करने की सलाह दी. उन्होंने कहा, भीड़ के कारण फरवरी में अयोध्या में रामलला के दर्शन करने से परहेज करें. पीएम ने कहा, प्रोटोकॉल के कारण श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन करने में परेशानी हो सकती है. वैसे में फरवरी के बाद रामलला के दर्शन का कार्यक्रम बनाएं. सूत्रों के अनुसार सभी केंद्रीय मंत्री मार्च में रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे.
कैबिनेट बैठक के बारे में अनुराग ठाकुर ने दी जानकारी
कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और बताया, आज पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक की शुरुआत में ही कैबिनेट की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल प्राणप्रतिष्ठा समारोह के लिए पीएम का आभार व्यक्त किया. कैबिनेट मंत्रियों ने पीएम मोदी का आभार जताते हुए कहा, आपने राष्ट्र का मान बढ़ाया है.
रामलला के दर्शन के लिये लगा भक्तों का तांता
अयोध्या स्थित राम मंदिर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को भी रामलला के दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं की भीड़ के बेहतर प्रबंधन के लिये सभी सम्बन्धित विभागों और जिलों के बीच बेहतर तालमेल बनाने के निर्देश दिये हैं. अबतक करीब तीन लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किये. जबकि मंगलवार को करीब 5 लाख लोगों ने रामलला के दर्शन किए. मालूम हो 22 जनवरी को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद मंदिर को 23 जनवरी को आम लोगों के लिए खोल दिया गया.
राज्यों के CM अपने मंत्रियों के साथ करेंगे रामलला के दर्शन
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करेंगे. इसको लेकर शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है.
केंद्रीय कैबिनेट में राम मंदिर पर प्रस्ताव पास, पीएम मोदी को दिया धन्यवाद
केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में बुधवार को राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया. बैठक में राम मंदिर पर चर्चा हुई उसके बदाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया. जिसका सभी मंत्रियों ने समर्थन किया.
बीजेपी शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री कैबिनेट के साथ करेंगे रामलला के दर्शन
बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे. इसको लेकर शेड्यूल जारी किया गया है. अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री और कैबिनेट के मंत्री अलग-अलग तारीख को अयोध्या का दौरा करेंगे.
31 जनवरी को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और पूरी कैबिनेट जाएगी अयोध्या
बताया जा रहा है कि 31 जनवरी को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा अपनी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाने वाले हैं.
1 फरवरी को यूपी के मुख्यमंत्री और कैबिनेट करेगी रामलला के दर्शन
त्रिपुरा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी पूरी कैबिनेट 1 फरवरी को रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जाएगी. हालांकि श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सीएम योगी मंगलवार को भी सुरक्षा का जायजा लेने अयोध्या गए थे. उन्होंने हवाई सर्वे किया था बाद में अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी.
फरवरी के पहले हफ्ते में महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के सदस्य करेंगे रामलला के दर्शन
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल के सदस्य फरवरी के पहले हफ्ते में अयोध्या की यात्रा करेंगे और वहां के नव निर्मित राम मंदिर में प्रार्थना करेंगे. यह यात्रा पांच फरवरी को होने की संभावना है. महाराष्ट्र सरकार के मंत्रिपरिषद में कुल मंत्रियों की संख्या 29 है जिनमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार शामिल हैं.