अवतारनगर पुलिस ने अवैध हथियार देशी कट्टा के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
सारण जिला के अवतारनगर थाना को गुप्त सूचना मिली की 01 व्यक्ति ग्राम हराजी समुदायिक भवन के पास हाथ में देशी कट्टा ले कर आने-जाने वाले लोगों के साथ गाली-गलौज कर रहा है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हराजी समुदायिक भवन के पास पहुँच कर छापामारी प्रारंभ किया। छापामारी के क्रम में 01 देशी कट्टा के साथ 01 अभियुक्त कमलेश राय उर्फ बली राय, पिता- दरोगा राय, ग्राम- नयाटोला हराजी, थाना अवतारनगर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में अवतारनगर थाना कांड सं0-384/24 दिनांक-29.12.24 धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
1. कमलेश राय उर्फ बली राय, पिता दरोगा राय, ग्राम नयाटोला हराजी, थाना अवतारनगर, जिला-सारण।
> गिरफ्तार अभियुक्त कमलेश राय उर्फ बली राय का अब तक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. अवतारनगर थाना कांड सं0-37/09 दिनांक-16.06.2009, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट ।
2. अवतारनगर थाना कांड सं0-64/09 दि0-27.09.09 धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।
3. अवतारनगर थाना कांड सं0-196/20 दिनांक-08.08.20 धारा-341/323/379/504/506 भा०द०वि० एवं 3(1) (s) (r)3(2) (va) / एस०सी०एस०टी० ।
4. अवतारनगर थाना कांड सं0-15/13 दिनांक-03.02.2013,धारा-341/323/379/307 भा०द०वि०
5. अवतारनगर थाना कांड सं0-218/16 दिनांक-23.12.2016,धारा-384/506/34 भा०द०वि० ।
6. अवतारनगर थाना कांड सं0-304/20
दिनांक-23.11.20, धारा-341/323/324/325/379/ 120 (बी) / 34 भा०द०वि० ।
बरामद / जप्त कि गई समानों की विवरणी :-
1. देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतुस-02, 3. किपैड मोबाइल-01
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
पु०अ०नि० शशिरंजन, थानाध्यक्ष अवतानगर थाना, पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार, स०अ०नि० श्रवण कुमार सिंह, सि0/381 हरेन्द्र कुमार सिंह, सि०/810 मो० अली खान एवं थाना के अन्य कर्मी।
राजा सिंह हत्याकाण्ड का सफल उद्भेदन कर
मुख्य आरोपी एवं गवन के आरोपी सी०एस०पी० संचालक सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार।
श्रीनारद मीडिया, सारण (बिहार):
सोनपुर थानान्तर्गत दुधैला ग्राम निवासी राजा सिंह पिता हरेन्द्र सिंह की अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा उनके स्विफ्ट डिजायर कार के साथ अपहरण कर हत्या कर देने की घटना कारित किया गया था। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-389/24, दिनांक-08.05.24 धारा-363 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। इस कांड का अग्रतर अनुसंधान, तकनीकी साक्ष्यों एवं आसूचना संकलन के आधार पर सफल उद्भेदन करते हुये अपहरण कांड के मुख्य अप्राथमिकी अभियुक्त रंजीत कुमार सिंह उर्फ प्रद्युमन, पिता-रूदल सिंह, सा०-चन्द्रभान उर्फ डगरू, थाना- महुआ, जिला- वैशाली को गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। गवन के आरोपी सी०एस०पी० संचालक के विरूद्ध सोनपुर थाना कांड सं0-1094/24, दिनांक-28.12.24 दर्ज कर अनुसंधान के क्रम में 02 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता :-
1. रंजीत कुमार सिंह उर्फ प्रद्युमन, पिता-रूदल सिंह, सा०- चन्द्रभान उर्फ डगरू, थाना- महुआ, जिला- वैशाली।
2. विपुल कुमार, पिता- विजेन्द्र कुमार राय, साकिन पहलेजा शाहपुर दियारा, थाना- सोनपुर,जिला-सारण।
3. सुमीत कुमार उर्फ सुनित कुमार प्रभाकर उर्फ गुड्डु, पिता स्व० कामेश्वर प्रसाद राय, ग्राम- पहलेजा शाहपुर दियारा, थाना- सोनपुर, जिला-सारण।
टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
1. पु०नि० राजनंदन, थानाध्यक्ष सोनपुर थाना, पु०अ०नि० कुंदन कुमार, सि०/89 निखिल कुमार, सिं0/318 पप्पु कुमार, सि०/898 प्रदीप कुमार कुशवाहा एवं सोनपुर थाना के अन्य कर्मी।
यह भी पढ़ें
आपराधिक घटना पर रोक के लिए रोको-टोको अभियान की शुरुआत
2024 रहा बड़े बदलावों का वर्ष,कैसे?
खगड़िया : आरपीएफ ने एक नाबालिग का किया रेस्क्यू
महाकुंभ मेला 2025 से कैसे 45 दिन में बदल जाएगी अर्थव्यवस्था?
भारतमाला प्रोजेक्ट कैंप पर फायरिंग करने वाले चार अपराधी गिरफ्तार, हथियार व कारतूस बरामद
जमीन विवाद में पुलिस पर भीड़ ने किया हमला, एसआई गंभीर रूप से घायल
अवनीश के जिला जज की परीक्षा पास कर गांव आने पर हुआ भव्य स्वागत
बिहार के राज्यपाल से मिले बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई
बिहार में भूमि सुधार उप-समाहर्ता मैत्री सिंह हुई निलंबित