विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर स्कूलों में जागरूकता अभियान
सामूहिक शपथ के साथ पेंटिंग आयोजित।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बिहार शिक्षा परियोजना के दिशा निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सारण के आदेशानुसार मशरक के विद्यालयों में बुधवार को तंबाकू निषेध जागरूकता अभियान चला। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने प्रातः चेतना सत्र में सभी तरह के तंबाकू निषेध को लेकर , हमे भोजन चाहिए, तंबाकू नही के नारे के साथ जीवन में तंबाकू नही लेने की शपथ शिक्षको के साथ ली।
सभी स्कूलों में शपथ दिलाया गया कि वे स्वयं के साथ अपने परिजनों एवम आस पास के लोगो के सभी तरह के धूम्रपान , तंबाकू का सेवन पूरी तरह से छोड़कर स्वस्थ रहेंगे ।
विद्यालय , सरकारी कार्यालय को तंबाकू मुक्त बनाने में सहयोग करेंगे। मशरक के अवध उच्च विद्यालय चैनपुर , उच्च विद्यालय मशरक , रामदेव मध्य विद्यालय , मध्य विद्यालय सिसई , मध्य विद्यालय चैनपुर ,उमवि देवरिया, एनपीएस चैनपुर में पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित हुई जिसमे स्कूली बच्चों ने बेहतर पेंटिंग के माध्यम से धूम्रपान से होने वाले नुकसान को दर्शाते हुए इसे पूरी तरह अपने जीवन से दूर करने की नसीहत दी।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी ने कई विद्यालय में पहुंचकर इन बच्चो के बेहतर पेंटिंग की तारीफ कर प्रोत्साहित कर पुरस्कृत करने को कहा।
यह भी पढ़े
2024 में बिहार के लोक सभा के 40 सीटों पर भाजपा जीतेगी – रूढ़ी
आठवें पुण्यतिथि पर याद किए गए राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षाविद राजवल्लभ सिंह
अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने प्रखंड कार्यालय का किया निरीक्षण
शिमला के आईजी का कौड़िया में हुआ स्वागत
नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की रसोइया ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर प्रधानाध्यापक पर लगाई आरोप
बिहार में फिर से NIA की रेड, PFI के जुड़े शख्स के घर पहुंची टीम; 3 घंटे तक की छापेमारी