डगरुआ गांव में टीकाकरण के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान

डगरुआ गांव में टीकाकरण के प्रति चलाया गया जागरूकता अभियान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

नियत समय पर टीकाकरण कराना बेहद आवश्यक: एमओआईसी
पुनीत कार्यो में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय: बीएचएम
टीके की दूसरी डोज़ लेने के लिए किया जाता है जागरूक: धर्मेंद्र कुमार

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया, (बिहार):


कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम जनवरी माह से चलाया जा रहा है। जिसको लेकर चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण कार्य को सफल बनाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किया जाता उसको चुनौती के रूप लेकर पूरा किया जाता है। ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाए। इस अवसर पर डगरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार, बीएचएम शिवेंद्र कुमार, बीवीएचए के फील्ड वर्कर धर्मेन्द्र कुमार, डाटा ऑपरेटर शहनवाज, डगरुआ वार्ड सदस्य अरविंद कुमार, गुड्डु कुमार, आशा, तालो देवी, ग्राम शक्ति की सदस्य रानी देवी, चादनी देवी, मुनि देवी, लिला देवी, एएनएम बेबी कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।

नियत समय पर टीकाकरण कराना बेहद आवश्यक: एमओआईसी
डगरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अविनाश कुमार ने डगरुआ प्रखण्ड मुख्यालय स्थित गांव के सभी समुदायों के लोगों के बीच बिहार वोलेन्ट्री हेल्थ एसोसिएसन पटना एवं फूलटन इंडिया क्रेडिट कंपनी द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया है। जिसमें स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा सहयोग किया गया। स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर विभिन्न समुदाय के लोगों को कोविड-19 टीकाकरण जागरूकता अभियान चलाया गया है। जागरूकता अभियान के तहत उपस्थित विभिन्न समुदाय की महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों को बताया गया कि टीकाकरण के बाद नियत समय पर टीके की दूसरी डोज़ लेना कभी भी नहीँ भूलना चाहिए। क्योंकि सुरक्षा के लिहाज़ से टीके की दोनों डोज़ लेना निहायत ही जरूरी होता है।

पुनीत कार्यो में आशा कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय: बीएचएम
डगरुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएचएम शिवेंद्र कुमार ने
बताया कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम के शुरुआती दौर से लेकर अभी तक आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलायी जा रही है। ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य को पूरा किया जा सकें। हालांकि टीकाकरण कार्य को लेकर स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों एवं अन्य सहयोगी संस्थाओं द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चला कर अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं जाने पर विशेष बल दिया जाता है। टीकाकरण जैसे पुनीत कार्य में सबसे ज़्यादा आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर हर व्यक्ति का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का कार्य किया जाता है।
ताकि वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से अपना एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखा जाए।

टीके की दूसरी डोज़ लेने के लिए किया जाता है जागरूक:
बिहार वोलेन्ट्री हेल्थ एसोसिएसन पूर्णिया इकाई के फ़ील्ड वर्कर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए कोरोना टीकाकरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है। ताकि समय पर सभी तरह के लाभार्थी अपनी पहली ,दूसरी डोज़ लेने के लिए सत्र स्थल पर जाएं। इसके साथ ही लोगों को सलाह भी दी जाती है कि अगर आपने टीके की दोनों डोज़ ले चुके हैं तो अपने करीबियों या संबंधियों को भी टीकाकरण के प्रति जागरूक करें। बीवीएचए और आईएफसीसीएल द्वारा समुदाय के लोगों को विशेष रूप से अभियान चलाकर टीकाकृत किया जाता है। वैश्विक महामारी कोविड-19 टीकाकरण के प्रति लोगों को कैसे जागरूक किया जाए। उसको लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। वहीं आशा कार्यकर्ताओं को यह भी बताया गया की क्षेत्र भ्रमण के दौरान लोगों को यह जानकारी देना है कि जिनके दूसरे डोज के 9 महीने गुजर चुके हैं वह अपने बुस्टर डोज का टीका नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर जरूर लगवा लें।

यह भी पढ़े

रुद्र महायज्ञ को लेकर निकली गई भव्य कलश यात्रा

जीविका दीदियों ने चलाया पूर्ण मद्यनिषेध हेतु जागरुकता अभियान

अमनौर के तरवार में मुखिया व पूर्व मुखिया के समर्थकों के बीच हुई जमकर मारपीट

पंचदेवरी रेलवे स्टेशन का होगा काया कल्प : डीआरएम

पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए लोजपा के कार्यकर्ता दूसरे दिन भी अनशन पर बने रहे

 काल बनकर आया घना कोहरा‚ बालवीर को लिया आगोश में

क्या लता दीदी का पुनर्जन्म होगा ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!