कोविड-19 टीकाकरण के प्रति छपरा जंक्शन पर “जागरुकता अभियान” चलाया गया
श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):
-रविवार को पुर्वोत्तर रेलवे, छपरा स्टेशन के प्रांगण में काम कर अपनी जीविका चलाने वाले सफाई, कामगार समाज के बीच जिला प्रशासन टास्क फोर्स के विशेष आमंत्रित सदस्य नीरज राम की अध्यक्षता में कोविड-19 टीकाकरण के प्रति “जागरुकता अभियान” चलाया गया।
उक्त जागरुकता अभियान के दौरान स्टेशन अधीक्षक बिनय कुमार, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक महेश कुमार की उपस्थिति में स्टेशन के अन्तर्गत काम कर अपनी जीविका चलाने वाले सफाई, कामगार समाज के लोगों को नीरज राम ने कोविड-19 टीका लगवाने के प्रति विशेष बल देते हुए कहा कि “कोरोना” नामक वैश्विक महामारी (संक्रमण) से बचने हेतु यह टीका लगवाना सबके लिए अतिआवश्यक है। यह टीका जीवन-रक्षक टीका है।इस टीका का दोनो डोज लेकर ही आप और आपके पुरे परिवार सुरक्षित हो सकते है। इस टीकाकरण के प्रति आप किसी भी तरह का भ्रांति मन में नहीं पाले, बेझिझक होकर आप टीका लगवाएं और कोविड-19 टीकाकरण करवाकर आप खूद को और अपने परिवार को “कोरोना” नामक जानलेवा खतरनाक महामारी से बचाएं।
उक्त जागरुकता अभियान से लोगों में साकारात्मक संदेश भी गया।इस प्रकार आज का इस कोविड-19 टीकाकरण के प्रति जागरुकता अभियान काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में सफल रहा।मौके पर म स्टेशन अधीक्षक बिनय कुमार, स्वास्थय निरीक्षक महेश कुमार ने भी अपनी ओर से विशेष बल देते हुए इस पहल की सराहना की।
नीरज राम ने सभी सफाई कामगार समाज के लोगों को भरोसा भी दिया कि इस टीका से किसी का कोई नुकसान नहीं होनेवाला है बल्कि इस टीका को लेने से खूद का जीवनदान पाना
यह भी पढ़े
चिराग के बंगले में दरार:पांच सांसदों ने चिराग से अलग होकर पशुपतिनाथ पारस को माना नेता
निकाह पढ़ने में अटका दूल्हा, पैनकार्ड से खुली मजहब की पोल तो बारातियों को थाने उठा ले गई पुलिस
मनोज बाजपेयी पहुंचे पश्चिम चंपारण, बोले- पिछले दो साल से मिस कर रहा था अपना गांव
पश्चिम चंपारण में किशोरी से एक-एक कर पांच दोस्तों ने किया दुराचार, वीडियो बना कर दिया वायरल