महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को जागरूकता जरूरी : डीडीसी
लिंगानुपात को उत्कृष्ट करने को उठाने होंगे ठोस कदम,
चैनपुर में संपन्न हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम,
सांप सीढी खेल के माध्यम से किया गया जागरूक,
नए मतदाता किए गए सम्मानित.
खेल की विजेता भी हुए पुरस्कृत
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा. मतदाता पंजीकरण में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उन्हे जागरूक करने की आवश्यकता है. गरखा विधान सभा क्षेत्र लिंगानुपात के मामले में पीछे है, इसे दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे साथ ही व्यापक जन जागरूकता के कार्यक्रम के माध्यम से महिला मतदाताओं को अधिक से अधिक पंजीकृत करना होगा.
उक्त बातें उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी ने गड़खा प्रखंड के मानपुर स्थित मध्य विद्यालय में आयोजित मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में उपस्थित महिला जनसमूह को संबोधित करते हुए कही.
उन्होंने महिलाओं तथा युवा मतदाताओं से मतदाता सूची में पंजीकरण कराने का आह्वान किया.
उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने अपने संबोधन में गड़खा प्रखंड से ही जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत करने के कारण का उल्लेख किया. उन्होंने बताया कि प्रत्येक नागरिक जिसने अपनी 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है अथवा करने वालें हैं, उनका यह दायित्व है कि वो अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं और भारत के लोकतंत्र को मजबूती प्रदान करें. इसके लिए वें अपने बीएलओ से संपर्क कर अथवा भारत निर्वाचन आयोग के वोटर हेल्पलाइन एप्प के जरिए पंजीकरण करा सकेंगे.
श्री एकबाल ने बताया कि गड़खा विधान सभा क्षेत्र में लिंगानुपात प्रति 1000 पुरुषों की तुलना में 875 से बढ़कर 889 हुआ है तो भी इसमें और सुधार की अवश्यकता है. इसके लिए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रम चलने होंगे. उन्होंने इस विधानसभा में 18 से 19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं की जनसंख्या 28974 के मुकाबले मात्र 1633 मतदाता होने पर चिंता जताई और युवा मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की.
इसके पूर्व विद्यालय की छात्राओं ने बैंड बाजे के साथ डीडीसी का स्वागत किया तथा उन्हें और श्री एकबाल को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत डीडीसी श्रीमती रानी, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री एकबाल, बीडीओ रत्नेश रवि, सी.ओ. मोहमद इस्माइल, बीईओ रामेश्वर प्रसाद यादव आदि ने दीप प्रज्वलित कर की.
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सांप सीढी का खेल रहा जिसके माध्यम से जागरूकता फैलाने में का प्रयास किया गया. इस खेल में प्रतिभागियों के अलाव सभी उपस्थित जन समूह ने काफी दिलचस्पी दिखाई और मतदाता बनाने से लेकर मतदान करने तक की बातों को सीखा. चुनाव के सकारात्मक पक्ष वाले खाने में पहुंचने पर सीढी से ऊपर चले जाना तथा चुनावी विरोधी गतिविधियों के खाने में साँप द्वारा काट लिए जाने के बाद लुढ़क कर नीचे चले आने को सभी ने काफी आनंदित होकर देखा सुना और जाना.
डीडीसी श्रीमती रानी ने पास फेंक खेल का विधिवत उद्घाटन किया. तो वहीं श्री एकबाल ने हर खाने में अंकित चुनावी बातों से अवगत कराया. अंतिम रूप से अंजली कुमारी विजेता बनी. वहीं अन्य दो प्रतिभागियों को भी सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए.
इस अवसर पर गड़खा विधान सभा क्षेत्र में नए मतदाता के रूप में अपना पंजीकरण कराने वालीं 5 युवा महिला मतदाताओं को भी सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया.
कार्यक्रम के समापन के पश्चात डीडीसी श्रीमती रानी ने विद्यालय कक्ष का निरीक्षण भी किया और पहली दूसरी और तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों से रूबरू हुईं. उन्होंने बच्चों से सवाल भी किए और संतोषजनक उत्तर पाकर काफी प्रसन्न भी हुईं.
मंच संचालन शिक्षक विजय कुमार सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाठक ने किया.
इस अवसर पर भूमि सुधार उप समाहर्ता राजेश कुमार, पुअनि प्रीति कुमारी, सीडीपीओ , मुखिया लीलावती देवी, चिकित्सा पदाधिकारी, पीएससी गड़खा सर्वजीत कुमार व उनकी टीम, शिक्षक शशिकांत भारती, राम बाली सहनी, दिनेश कुमार गुप्ता, लालचंद दास, प्रिया जायसवाल, कुमारी नीलिमा, शांति देवी, विद्यालय की सचिव किशोरी राय, अध्यक्ष सोनी कुमारी, जीविका बहने तथा भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं.
- यह भी पढ़े
- असाव में भाकपा-माले ने किया 11 वॉ पंचायत सम्मेलन
- रघुनाथपुर : देसी कट्टा व गोली के साथ एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेल
- DCLR के दफ्तर में DM ने किया रेड, आलमीरा में मिला रिश्वत का 1 लाख रुपया, कार्यपालक सहायक गिरफ्तार
- ऑटोमेटिक पिस्टल के साथ अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था
- बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े सात आर्म्स तस्कर, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद
- DG शोभा अहोतकर से विवाद के बाद हटाई गईं DIG अनुसुइया रणसिंह साहू, नीतीश सरकार ने किया तबादला
- बिहार: पुलिस के हत्थे चढ़े सात आर्म्स तस्कर, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद