जागरूकता ही बेहतर समाधान, प्रशिक्षण ही बेहतर उपाय!
ग्लोबल ह्यूमन ऑर्गेनाइजेशन द्वारा सीवान में आयोजित परिचर्चा में बहुआयामी समस्याओं के समाधान पर मंथन
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
मुंबई की प्रख्यात सामाजिक संस्था ग्लोबल ह्यूमन ऑर्गेनाइजेशन ने सीवान में परिचर्चा का आयोजन कर वर्तमान समय में मौजूद समस्याओं पर मंथन और मनन किया गया। मंथन का निष्कर्ष यहीं निकला कि जागरूकता ही वह दवा है, जो समस्या के हर मर्ज का इलाज है। परिचर्चा में ग्लोबल ह्यूमन ऑर्गेनाइजेशन के संयोजक श्री नीलेश कुमार के साथ शहर के कई गणमान्यजन भी शामिल रहे।
परिश्रम, प्रबंधन और नियत की त्रिवेणी ही सफलता और खुशहाली की गारंटी
सीवान के मूल निवासी और ग्लोबल ह्यूमन ऑर्गेनाइजेशन (ISO9001: 2015 प्रमाणित संस्था) के संयोजक श्री नीलेश कुमार ने अपने जिंदगी के अनुभव के निष्कर्षों को भी साझा किया। उनका कहना था कि जिंदगी में सफलता के लिए तीन शब्द विशेष मायने रखते हैं। परिश्रम, प्रबंधन और नियत की त्रिवेणी ही सफलता और खुशहाली की गारंटी होती है। समाज में समस्याएं अपार हैं लेकिन जागरूकता के प्रयास, प्रशिक्षण का आधार इन समस्याओं के समाधान की सबसे बड़ी कुंजी भी है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल ह्यूमन ऑर्गेनाइजेशन इस संदर्भ में विशेष प्रयास कर रहा है।
जागरूकता के प्रसार के लिए शिक्षण संस्थान और सोशल मीडिया महत्वपूर्ण
परिचर्चा में भागीदारी करते हुए दक्ष नर्सिंग इंस्टीट्यूट और हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. जीतेश सिंह ने कहा कि जागरूकता के प्रसार के संदर्भ में शिक्षण संस्थाओं की विशेष भूमिका होती है। परिचर्चा में पाठक आईएएस संस्थान के निदेशक श्री गणेश दत्त पाठक ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में हमलोगों ने जागरूकता के महत्व से साक्षात्कार किया था। आज के समय में जागरूकता के प्रसार के संदर्भ में सोशल मीडिया बड़ी भूमिका निभा सकता है। विजयीपुर हाई स्कूल के प्रचार्य श्री कृष्णकुमार सिंह ने कहा कि सिवान के सामाजिक और आर्थिक क्षेत्र में जागरूकता के प्रसार से कई अहम लक्ष्य प्राप्त किए जा सकते हैं। जिला स्काउट और गाइड के आयुक्त श्री अभिषेक सिंह ने कहा कि अवेयरनेस के अभाव में जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
इस अवसर पर श्री मंटू श्रीवास्तव , श्री विनोद सिंह, श्री देवेन्द्र गुप्ता ,घनश्याम सिन्हा, रजनीश कुमार मौर्य आदि समेत शहर के कई गणमान्यजन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
विश्व हिंदू परिषद-बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने लिया महायज्ञ में भाग
सारण जिले के शिक्षा पदाधिकारियों की मनमानी से शिक्षक परेशान हैं : सुजीत कुमार
दुकान में आग लगने से नगद कपड़ा समान जलकर हुआ राख
बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को बीडीओ ने किया सम्मानित