महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र (हरियाणा):
नशे से होने वाले नुकसान के बारे बताया।
कुरुक्षेत्र, 17 फरवरी : स्वच्छ भारत स्वस्थ समुदाय अभियान के तहत सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया द्वारा महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी विद्यार्थी, शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्य रुचिका बंसल एवं श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के कोषाध्यक्ष कपिल मित्तल भी मौजूद रहे।
कपिल मित्तल ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। आज युवा वर्ग शराब व अन्य नशों जैसे स्मैक, चरस व ड्रग्स इत्यादि के चंगुल में फंस रहा है। नशा हर तरह से स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है। उन्होंने कहा कि काफी दिनों तक सूखा नशा करने के बाद व्यक्ति को अवसाद और अकेलेपन की दिक्कत होने लगती है।
सूखा नशा करने वाला व्यक्ति दिमागी सुन्नपन और उच्च रक्तचाप का शिकार हो जाता है। इसका असर स्नायु तंत्र पर तेजी से होता है। लेकिन अधिक सेवन से फेफड़े, किडनी, लीवर के फेल होने का खतरा बढ़ जाता है। सेवा ट्रस्ट से योगेश गर्ग व विजय गर्ग ने बताया कि नशे के सेवन से पढ़ाई एवं कमाई के नुक़सान के साथ परिवार में कलह भी होती है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की अपील की।
सेवा ट्रस्ट यूके (इंडिया)के जिला कोऑर्डिनेटर पवन मित्तल ने बताया कि ट्रस्ट समय-समय पर खिलाडिय़ों, जरूरतमंद बच्चों, अनाथालय, वृद्धाश्रम एवं अन्य जरूरतमंद स्थानों पर इम्यूनिटी बूस्टर किट देकर के समाज में एक सराहनीय कदम उठा रही है। उन्होंने मौजूद स्टाफ व सफाई कर्मचारियों को अपनी को स्पॉन्सर डाबर के सहयोग से सभी को डाबर गिफ्ट पैक
वितरित किये। प्रधानाचार्य रुचिका बंसल ने सेवा ट्रस्ट टीम का धन्यवाद किया। इस मौके पर विकास बंसल, अजय गुप्ता, अंजू गुप्ता, अनु, अनीता, सुनीता, नीलम, सुखदेव मौजूद रहे।
सेवा ट्रस्ट यूके इंडिया की टीम स्टाफ को गिफ्ट पैक वितरित करते हुए।
यह भी पढ़े
जयराम संस्थाओं के परमाध्यक्ष ब्रह्मस्वरूप ब्रह्मचारी को मिला देवर्षि सम्मान
पाण्डवानी गायन में छत्तीसगढ़ की कलाकार ने सुनाए महाभारत के प्रसंग
108 सूर्य नमस्कार प्रतियोगिता में नेहा ने मारी बाजी
सिसवन की खबरें : सिसवन थाना में आयोजित जनता दरबार में चार मामलों का निपटारा
आईडीए और टीबी फोरम को लेकर की गई विस्तृत चर्चा : जिलाधिकारी
जन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया
पानापुर की खबरें : नवपदस्थापित सीओ ने किया योगदान
मशरक के गोपालवाड़ी में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुरू