राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
आज राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस के अवसर पर उर्जा के महत्व पर जागरुकता का संदेश फैलाने के लिए क्लाइमेट स्मार्ट पंचायत के लिए चयनित विकास खण्ड रामनगर जनपद बाराबंकी की ग्राम पंचायत अल्लापुर रानीमऊ के प्राथमिक विद्यालय अल्लापुर में वसुधा फाउंडेशन के सहयोग से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लघु फ़िल्म का प्रदर्शन किया गया व विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच ऊर्जा संरक्षण पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में विभिन्न कक्षाओं के लगभग 70 बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ प्रतिभाग किया,
ऊर्जा संरक्षण चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा 5 के छात्र मोहम्मद दिलदार ने प्रथम, सपना भारतीय ने द्वितीय व प्रिंशी गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, साथ मोहम्मद आमिर, मामसी भारती व अंश कश्यप को सांत्वना पुरस्कार से पुरुस्कृत किया गया।
ग्राम प्रधान अर्चना शर्मा की अध्यक्षता व पर्यावरण समिति के सदस्य बृजेश शर्मा के संचालन में आयोजित इस कार्यक्रम में वसुधा फाउंडेशन की डॉ प्रीती सिंह जी, नवीन कुमार व अतुल शर्मा ने ऊर्जा संरक्षण पर छात्र छात्राओं व अभिभावकों से विस्तृत चर्चा कर ऊर्जा संरक्षण के महत्व को समझाया।
इस अवसर सहायक अध्यापक सर्वेश शंकर, संदीप वर्मा, शिक्षा मित्र शालिनी मिश्रा, उमेश रावत, मंगल प्रसाद, मुनीम, घसीटे, सावित्री मिश्रा, मुन्नी मिश्रा, उमा मिश्रा, रामावती मिश्रा, रामकली मिश्रा, नसीमा बानो, सहित तमाम ग्रामवासियो ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर ऊर्जा संरक्षण के महत्व को समझा।
यह भी पढ़े
अयोध्या की खबरें : मिल्कीपुर क्षेत्र में एयरटेल मोबाइल उपभोक्ता परेशान
अयोध्या की खबरें : व्यापारी अपनी दुकानों व प्रतिष्ठानों में लगवाएं सीसीटीवी कैमरे: थाना प्रभारी
सांसद खेल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
आधुनिक सुख सुविधाओं से लैस रहेगा प्रेम निवास: महंत संजय दास
अवध विवि की एनईपी स्नातक की परीक्षाएं 18 दिसम्बर से
30 दिसंबर को भगवान श्री राम एयरपोर्ट पर उतरेगा उद्घाटन फ्लाइट:नीतीश कुमार