विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मैनकाइंड फार्मा के द्वारा  आयोजित हुआ कार्यक्रम

पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड बनने में सहयोग करने की अपील

श्रीनारद मीडिया, सीवान, (बिहार):

सीवान नगर के विद्या भवन महिला महाविद्यालय में मैनकाइंड फार्मा के द्वारा  ‘वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे’ यानी ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस मौके पर  सिवान की सुप्रसिद्ध स्त्री प्रसुती एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉ प्रियंका दुबे ने   महाविद्यालय के  छात्राओं  को संबोधित करते हुए  कहा प्रति वर्ष 28 मई को दुनिया भर में ‘विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस’ यानी ‘वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे’ मनाया जाता है।  इस दिन को माहवारी या मासिक धर्म के प्रति स्वच्छता बनाये रखने और इस से सम्बंधित भ्रांतियां मिटाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।

उन्‍होंने कहा कि गांव ही नहीं, शहरों में भी रहने वाली बहुत सी महिलाएं आज के इस हाईटेक दौर में भी मासिक धर्म से जुड़ी कई जरूरी चीजों से अंजान हैं।  जिसकी वजह से उनके द्वारा बरती गयी थोड़ी सी भी लापरवाही, महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर और योनी संक्रमण जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती है।

डॉ दुबे ने  छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महवारी के समय अपना  साफ सफाई तथा किन-किन सावधानियां का ध्यान रखना चाहिए बताया गया।   उन्होंने कहा कि माहवारी के समय अच्छा खान-पान का भी बहुत महत्व होता है। डॉ प्रियंका दुबे ने छात्राओं को जागरुक करते हुए बताया कि माहवारी कोई बीमारी या अभिशाप नहीं है यह प्रकृति प्रदत है।

इस लिए हमें पुराने अवधारणाओं से ऊपर उठकर इसके वैज्ञानिक महत्व को समझते हुए इसका सम्मान करना चाहिए और माहवारी के समय किसी भी तरह की परेशानी को न छुपाते हुए अपने परिवार में बात करनी चाहिए।

उन्‍होंने  उपस्थित सभी छात्राओं  को पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड बनने में सहयोग करने की अपील की। साथ ही इस जानकारी को अन्य लोगों तक पहुंचाने की अपील की।

इस जागरूकता अभियान में विद्या भवन की प्राचार्य डॉक्टर रिता सिंह एवं मैनकाइंड फार्मा लिमिटेड के एरिया मैनेजर मंतोष पाण्डेय,  मेडिकल रिप्रजें‍टेटिव आशुतोष कुमार, विकास कुमार एवमं महाविद्यालय के सभी अध्यापिकाएं एवं सैकड़ों की संख्‍या में छात्राएं उपस्थित रही।

यह भी पढ़े

बक्सर लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला दिख रहा है

चार जून को कइयों को मिर्गी आएगी, चटाचट चटाचट-जीतन राम मांझी

 सिधवलिया की खबरें :  लहसून लदी ट्रक में ट्रक के शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई

प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार सत्ता देने के लिए मुझे दें रिकार्ड वोट : रविशंकर प्रसाद

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!