प्रवेशोत्सव अभियान के तहत निकाली जागरुकता रैली
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
सारण जिले के प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भोरहा के छात्र छात्राओं ने शनिवार को प्रवेशोत्सव अभियान के अंतर्गत रैली निकाल लोगो से अपने बच्चों का नामांकन कराने की अपील की .जिलापार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ने हरी झंडी दिखाकर इस रैली को रवाना किया .
इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी को शिक्षित कर ही एक सभ्य एवं सुसज्जित समाज का निर्माण किया जा सकता है .रैली विद्यालय परिसर से क्वार्टर बाजार ,कोंध ,भगवानपुर बाजार ,मोरिया ,जीपुरा ,रामदासपुर होते हुए पुनः विद्यालय पहुँचा .
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवल किशोर राय ने बताया कि सर्व शिक्षा अभियान द्वारा 1 अप्रैल से 30 जून तक अनामांकित बच्चों का शत प्रतिशत नामांकन कराने के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है .
उन्होंने लोगो से इस अभियान की सफलता में अपनी भूमिका के निर्वहन की अपील की .रैली में विनोद कुमार यादव , आरती शर्मा ,अभिमन्यु सिंह, सत्येंद्र कुमार सिंह, चन्दन कुमार, अनूप कुमार, शशिकांत, शुभम राय,धर्मेंद्र कुमार, रामबाबू,अशोक यादव, आनंद कुमार यादव, कृष्ण कुमार, कुंदन कुमार, शशिबाला,उर्मिला कुमारी,अंकिता कुमारी,अंजू यादव, अंजू तिवारी सहित सभी शामिल थे .
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : पलानी में लगीं आग, 8 बकरी समेत हजारों रुपए की संपति स्वाहा
भारत के कुछ हिस्सों में लू चलने की चेतावनी- मौसम विभाग
सिसवन की खबरें : जनता दरबार में चार मामलों का निपटारा