अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जागरूकता रैली निकाला गया
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी(सारण)
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला सशक्तिकरण एवं संरक्षण हेतु प्रॉमिस कॉम्पेटिटिव स्कूल के छात्रों द्वारा जागरूकता रैली निकाला गया , जिसमें बच्चों ने जगह -जगह नुकर नाटक प्रस्तुत कर सामाज के कुरीतियों का पर्दाफाश किया एवं नारों के माध्यम से लोगों को बेटियों को पढ़ाने एवं बेटियों के रक्षा हेतु अपील की ।
जागरूकता नगर परिभ्रमण विद्यालय प्रांगण से शुरू कर जगदीशपुर , जनता बाजार , नंदन कैतुका के रास्ते पुनः विद्यालय पहुंचे। उक्त अभियान में बच्चों ने नारे जैसे की बेटी नहीं है कर्ज , यह तो है खुशहाली का फर्ज । प्रत्येक गांव में मुहिम चलाओ , बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि नारों से बाजार एवं मुहला गुज उठा ।
बच्चियों ने झांसी की रानी लक्ष्मी बाई, प्रतिभा देवी सिंह पाटिल , लता मंगेशकर , कल्पना चावला आदि का उदाहरण दिया । उक्त अवसर पर विद्यालय के निर्देशक अंकुश ओझा ने बेटियों को अपने विद्यालय में नामांकन हेतु अभिभावक से आग्रह किया और साथ ही साथ बेटियों का नामांकन बिल्कुल निशुल्क एवं नामांकन के समय विद्यालय यूनिफॉर्म से बेटियों को सम्मानित करने का घोषणा किया ।
उक्त अवसर पर अमरजीत कुमार सिंह , मंजीत सिंह , युवराज सिंह , चांदनी शर्मा , दीपक कुमार , सूरज प्रसाद , निभा सिंह , ऋतु कुमारी , भास्कर सिंह आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
इस लड़की ने इश्क की सारी हदें पार कर दी, दिल आया तो महंगी कीमत लगा बुला लिया अपने घर
शादीशुदा मर्दों को कच्चा लहसुन खाना क्यों जरूरी है, इसके फायदे जान चौक जाएंगें
हर व्यक्ति का नारी के प्रति सम्मान और संवेदना, नारी सशक्तिकरण का सशक्त संबल : गणेश दत्त पाठक
शादीशुदा मर्द इलायची का इस तरह करें सेवन तो दूर हो जाएगी शारीरिक कमजोरी
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सद्भावना दौड़ में शामिल हुई सैकड़ों महिला प्रतिभागी
भोजपुरी कला यात्रा, सर्जना परिवार के ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बहुत बहुत शुभकामना बा
लड़कियों को अपने जीवन का अधिकार लेने की स्वतंत्रता:जिप सदस्य उमेश पासवान
LetsInspireBihar अभियान के अंतर्गत जहानाबाद में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित