महिला अधिकारों से सम्बंधित जागरूकता संगोष्ठी आयोजित
* कानून को अंतिम विकल्प बनाएं
* शोषण से बचने के लिए अधिकारों के प्रति सजग रहें।
श्रीनारद मीडिया, डॉ विजय कुमार पांडेय, सीवान (बिहार):
महिला अधिकारों से सम्बंधित जागरूकता संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिला एवम सत्र न्यायाधीश अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि हमें पहले खुद को जागरूक करना होगा।तभी हम समाज को व्यापक ढंग से कानूनन जागृत कर सकेंगे ।कानून हमारे अधिकारों को संरक्षित करता है तथा शोषण से मुक्ति दिलाने में हमारी मदद करता है। वही अध्यक्षीय उदबोधन में जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष -सह वरीय अधिवक्ता पाण्डेय रामेश्वरी प्रसादने कहा कि कानून हमारा अंतिम विकल्प होना चाहिए।अपने अधिकारों के साथ हमें अपने कर्तव्यों को भी समान रूप से व्यवहार में लाने चाहिए।कार्यक्रम में वरीय अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह 1 ने महिलाओं के लिए बने कानूनों की विस्तार से चर्चा किया।
उन्होंने प्रतिभागियों से कानून का उपयोग हास् करने के लिए नही बल्कि समाधान हेतु अंतिम विकल्प के रूप में किया जाना चाहिए।संगोष्टि में महिला थानाध्यक्ष विनीता टोपनो ,विद्या भवन महिला महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ गीता कुमारी ,पैनल एडवोकेट राजकुमारी रीना, संगीता सिंह, स्वयंसेवी संगठन इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव सरवर जमाल, सीडब्लूसी की स्नेहलता पाण्डेय एवम महिला हेल्प लाइन की परामर्शी रागिनी कुमारी ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किया।कार्यक्रम के प्रारम्भ में डीएलएसए के सचिव ए के राय एवम जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष वरीय अधिवक्ता पाण्डेय रामेश्वरी प्रसाद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया ।अंत मे धन्यवाद ज्ञापन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह एडीजे 10 आशुतोष कुमार राय ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंच संचालन डीएलएसए के पैनल अधिवक्ता डॉ विजय कुमार पांडेय ने किया।
यह भी पढ़े
गोपालगंज के महम्मदपुर‚ सिधवलिया में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत‚ आधा दर्जन बीमार
IREDA ने ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021’ के एक भाग के रूप में ‘व्हिसल ब्लोअर पोर्टल’ लॉन्च किया है।