अयोध्या-हनुमानगढ़ी के वरिष्ठ महंत कन्हैया दास की नृशंस हत्या
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उतर प्रदेश के अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी की बसंतिया पट्टी के वरिष्ठ नागातीत व गुलचमन बगिया के महंत कन्हैया दास की रात में सोते वक्त ईंट-पत्थरों से कुचल कर नृशंस हत्या कर दी गयी। सुबह घटना की जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। वारदात की सूचना मिलते ही एसएसपी शैलष पाण्डेय मातहत अफसरों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ की। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की। उधर मृतक के गुरुभाई रामानुज दास ने अयोध्या कोतवाली में नामजद तहरीर देकर एक अन्य गुरुभाई शशिकांत दास ऊर्फ गोलू पर हत्या का संदेह व्यक्त किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित अन्य संदिग्धों को दबोच लिया है और पूछताछ कर रही है। एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। उधर बताया गया कि मृतक के गुरु रामबरन दास की मृत्यु चार साल पहले बस्ती जनपद में हुई एक सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। उस समय आरोपी गोलू उन्हीं के आसन पर विद्यार्थी के रुप में रहकर सेवा करता था। उसकी सेवा से अभिभूत बाबा ने उसे अपने एक बैंक के खाते में नामिनी बना दिया था। रामबरन दास की मौत के बाद गोलू भी साधु बन गया और उसने दुर्घटना के मुआवजे के अलावा स्थान के किराएदारों का मासिक किराया वसूल कर अपने खाते में ही रखने लगा।
इस प्रकरण को लेकर विवाद हुआ। वादी मुकदमा के अधिवक्ता दीनबन्धु दास ने बताया कि सिविल जज सीनियर डिवीजन के यहां से महंत कन्हैया दास की डिक्री हो चुकी थी। वहीं फर्जी महज्जरनामा बनाकर स्वयं को उत्तराधिकारी के रुप में प्रस्तुत करने के खिलाफ सीजेएम कोर्ट में धोखाधड़ी का अभियोग पंजीकृत करने के लिए प्रार्थना पत्र भी दिया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इसी के चलते गोलू ने महंत कन्हैया दास से माफी मांग ली और समझौते का दबाव बनाने लगा। आपसी समझौते में सात लाख रुपये महंत कन्हैया दास को भुगतान करना तय हुआ। बताया गया कि उसने महंत की ओर से नगर निगम में जमा किए गये दो लाख रुपये के टैक्स की आधी धनराशि एक लाख का चेक उन्हें दे दिया। यह चेक बाऊंस हो गया। इसके पहले उसने 50 हजार व 15 हजार की अलग-अलग राशि आनलाइन हस्तान्तरित की थी। शेष राशि देने में वह आनाकानी करता रहा तो महंत कन्हैया दास ने सिविल कोर्ट में अवमानना का केस दायर कर दिया। इसी से वह खफा था। बीती रात जब महंत कन्हैया दास चरणपादुका मंदिर परिसर स्थित गोशाला में सो रहे थे, तभी लोगों ने उन्हें मच्छरदानी में लपेटकर मारा-पीटा और ईंटों से उनके सिर व चेहरे पर कई वार कर उनकी हत्या कर दी गयी। एसएसपी पाण्डेय ने बताया कि अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
यह भी पढ़े
चार साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म
रिश्वत के रूप में रेप पीड़िता की ‘अस्मत’ मांगने वाले पूर्व पुलिस अधिकारी सेवा से बर्खास्त
कांग्रेस विधायक के बेटे पर यूथ कांग्रेस की महिला नेता ने लगाया रेप का आरोप
अश्लील वीडियो बनाकर युवती को कर रहा था परेशान, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पछुआ हवा ने किसानों की बढ़ायी चिंता,शर्ट सर्किट से लगी आग से पांच एकड़ की गेहूं जलकर नष्ट
क्वीज प्रतियोगिता मे रितेश बने चैम्पियन
सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी ने कराया आयुष्मान कार्ड के कैंप का आयोजन
श्री हनुमंत पूजनोत्सव के 32 वां वार्षिक समारोह में हनुमंत लला का खुला पट
Raghunathpur: तेज पछुवा हवा मेें बिजली की तार बने आग के कारण, गेहूं के फसल हुए राख
बाराबंकी पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़,